Latest News

दैनिक न्यूज
Artificial Womb Facility: अब मशीन पैदा करेगी आपके बच्चे को, पेट में पालने की समस्या खत्म :

Dinesh Sahu
15-12-2022 11:31 PM
13
जर्मनी में एक बायोटेक्नोलॉजी ने पहली आर्टिफिशियल वॉम्ब फैसिलिटी डिवेलप की है जो आपको मेन्यू से बच्चे की स्पेशलिटी का चयन करने की सुविधा देगी। जानें पूरी खबर इस न्यूज़ हैल्थ ब्लॉग में-
Artificial Womb Facility: क्या होगा जब अगर आपको को दिया तय करने की आजादी हो क्या आपके बच्चे में क्या विशेषताएं होनी चाहिए उसे पैदा करने से पहले? जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है, जर्मनी में एक बायोटेक्नोलॉजी ने पहली आर्टिफिशियल वॉम्ब फैसिलिटी डिवेलप की है जो आपको मेन्यू से बच्चे की स्पेशलिटी का चयन करने की सुविधा देगी।
एक्टोलाइफ रिसर्च का खुलासा किया कि आप अपने बच्चे की स्पेशलिटी चुन सकते हैं मेन्यू की मदद से, यह दावा है कंपनी का की लैब में 1 वर्ष में 30000 बच्चों को डिवेलप किया जा सकेगा और आपको बता दें 50 से अधिक वर्षों के वैज्ञानिक रिसर्च पर आधारित है।
अब आंखों के रंग से लेकर ऊंचाई तक आप सुन सकते हैं अपने बच्चे की
कंपनी के पास कई पैकेज हैं जो विभिन्न लेवल्स पर फेसिलिटी प्रदान करते हैं। उदाहरण के तौर पर, 'एलीट पैकेज' में भ्रूण को Artificial Womb में प्रत्यारोपित करने से पहले आनुवंशिक रूप से व्यवस्थित करना शामिल है। इसके अलावा मेन्यू में आंखों का रंग, बालों का रंग, बुद्धि स्तर, ऊंचाई और बहुत कुछ चुनने की अनुमति देता है। इसके अलावा, यह भी दावा किया जाता है कि विरासत में मिली अनुवांशिक बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
जिन महिलाओं ने कैंसर या अन्य जटिलताओं के कारण अपना गर्भाशय निकाल दिया वह भी मां बन सकती हैं। यह जापान, बुल्गारिया और कई अन्य देशों में जन्म दर को बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकता है, जहां जनसंख्या तेजी से घट रही है।उनका यह भी मानना है कि टेक्नोलॉजी अवेलेबल है लेकिन नैतिक बाधाएं इस अवधारणा को फलने-फूलने से रोक रही हैं।
फेसिलिटी की बात करें तो Artificial Womb को pods भी कहा जाता है, हर pod को मां के गर्भाशय की तरह डिजाइन किया गया है और स्थितियां भी कुछ इसी तरह की हैं। फली बच्चे के विकास की प्रगति पर रीयल-टाइम डेटा दिखाती है। इस कॉन्सेप्ट पर कि गर्भ में बच्चे शब्द सीख सकते हैं, पॉड में आंतरिक वक्ता होते हैं जो शब्दों और संगीत की एक विस्तृत सीरीज बजाते हैं।
यह अभूतपूर्व वैज्ञानिक शोध जैसा लगता है। हालांकि, कई लोगों ने Artificial Womb सुविधा के निहितार्थ पर सवाल उठाए हैं। क्रिटिक्स को भी लगता है कि इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर भविष्य में राष्ट्र केवल सबसे मजबूत और सबसे सक्षम इंसान पैदा करने का फैसला करता है, तो इसके क्या इंप्लीकेशन हो सकते हैं?
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
