हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

शिक्षा

केसीजी मे बदहाल शिक्षा व्यवस्था-यहां के प्राथमिक व मिडिल स्कूल में शिक्षक समय पर नही पहुंचते स्कूल। :

Dinesh Sahu

14-12-2022 05:43 PM
451

बच्चों के पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर,जबकि स्कूल से ही शिक्षकों का चल रहा गुजर बसर


हाथ धोने के लिए साबून की व्यवस्था नही ,बिना हाथ धोए खाना आते हैं बच्चे

खैरागढ ! DNnews- केसीजी जिला मे शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो गई है. खैरागढ ब्लाक के बाजार अतरिया समीपस्थ संकुल केंद्र मंडला के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला अछोली के शिक्षक का समय पर स्कूल नहीं आने का शिकायत लगातार मिल रहा था. शिकायत के आधार जब DNnews की टीम मंगलवार को सुबह 9:30 बजे स्कूल पहुंचकर शिकायत की सच्चाई जानना चाहा तो सचमुच मे गड़बड़ी देखने को मिला. मिडिया शिक्षकों का स्कूल आने का इंतजार कर रहे थे. जहां प्रार्थना के समय से 9:45 बजे तक एक भी शिक्षक स्कूल के दहलीज पर कदम नही रखे थे. मिडिल स्कूल के एक शिक्षक समय के बाद पहुंचे तब उन्होंने प्रार्थना कराया फिर एक-एक करके शिक्षक 10 बजे के बाद पहुंचने लगे. प्रार्थना के समय निकल जाने के बाद एक शिक्षक पहुंचे उसके बाद, 9:55 पर 2 शिक्षक पहुंचे वही एक शिक्षक प्राथमिक शाला के 1 सप्ताह के लिए अवकाश पर हैं. शिक्षकों द्वारा हमारे टीम से बातचीत पर बताया कि भले ही थोड़ा सा आने में विलंब हो जाता है लेकिन हमारे स्कूल के शिक्षा व्यवस्था भारी तगड़ी है. चाहे तो आप टेस्ट ले सकते हैं जिस पर हमारे प्रतिनिधि द्वारा बच्चों का ब्लैक बोर्ड के माध्यम से कुछ हिंदी शब्दों का टेस्ट लिया गया जिसमें पूरी तरह हिंदी शब्द का ज्ञान नहीं होना देखा. इधर स्कूली बच्चे झाड़ू लगाते भी नजर आए. बच्चों ने रोजाना उनका झाड़ू लगाने का कार्य बताया गया. इधर बच्चों ने शिक्षकों को 11:00 से 12:00 तक बजे तक पहुंचना बताया. रोजाना शिक्षकों का हाल यही रहता है. ऐसे में शिक्षा स्तर कहां से दुरुस्त होगी यह देखने वाली बात है।

इधर प्राथमिक शाला के शिक्षक सुनील वर्मा हालांकि छुट्टी पर थे लेकिन अधिकांश समय मे 11 बजे के बाद स्कूल पहुंचने का शिकायत ज्यादा है. उक्त शिक्षक बीईओ आफिस मे काम का बहाना बनाकर देरी से स्कूल पहुंचते है. जबकि इनके कार्यप्रणालियों से ग्रामीण भलीभांति परिचित है.

स्कूली बच्चे रोजाना लगाते हैं झाड़ू
संकुल केंद्र मंडला के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षा के स्तर मे कुछ इजाफा जरूर हुआ है लेकिन अधिकांश बच्चे नालेज टेस्ट मे फैल हो गए. वही बच्चों ने ये भी बताया कि रोजाना स्कूल की साफ सफाई का जिम्मा शिक्षकों द्वारा बच्चों को बारी-बारी से रोजाना साफ सफाई करने कहा गया है

DNnews ने 9:30 बजे से पहुंचकर कि 11:00 बजे तक की ग्राउंड रिपोर्टिंग
यहां के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से शिक्षकों का समय पर नहीं आने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर हमारे नवभारत प्रतिनिधि द्वारा 9:30 बजे पहुंचकर 11:00 बजे तक ग्राउंड रिपोर्टिंग तैयार किया गया है. जिसमें पाया गया कि शिक्षक 11:00 बजे तक स्कूल में अपनी दस्तक देते हैं वही चुनिंदा शिक्षक ही समय पर पहुंचते हैं जो दोनों स्कूल के बच्चों का प्रार्थना करवाते हैं. वही बच्चे पहले से पहुंचकर स्कूल की साफ सफाई करते हैं वही हमारे प्रतिनिधि द्वारा शिक्षा स्तर की भी जांच ब्लैक बोर्ड पर बच्चों से लिया गया जिसमें आशीर्वाद शब्द बच्चे नहीं लिख पाए वही कुछ-कुछ हिंदी शब्द को भी बच्चे लिख नहीं पा रहे हैं जबकि वहां पर पदस्थ सभी शिक्षक बेहतर शिक्षा स्तर का ढिंढोरा पीट रहे थे. आखिर एक चीज समझ नही कि जिस शिक्षक का तनख्वाह व परिवार स्कूल के भरोसे चलता हो वह शिक्षक आखिर लापरवाह कैसे हो गए है समझ से परे है. केसीजी मे शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई या विभाग ध्यान नही दे रहा है ये तो आने समय मे पता चलेगा.

आखिर शिक्षक समय पर नहीं पहुंच रहे हैं तो शिक्षा स्तर मे कहां से सुधार होगी अब देखना यह है कि मामले को लेकर प्रशासनिक कार्रवाही होती है या नही यह देखने वाली बात होगी।

ग्रामीणों का शिकायत समय पर नही पहुंचते शिक्षक

गांव के कुछ प्रबुद्धजनों ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि मिडिल स्कूल व प्राथमिक स्कूल के शिक्षक समय पर स्कूल नही आते. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. फिर भी स्कूल समय सारिणी मे सुधार नही आया है. तब ग्रामीणों ने मिडिया को खबर दी और नाम नही छापने की शर्त पर स्कूल समय को लेकर खबर प्रकाशित करने का निवेदन भी किया.

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अछोली मे बच्चों की कुल दर्ज संख्या 84 है. जिसमे बालक 39 एवं बालिका 45 सहित 4 शिक्षक स्टाफ है. वही प्राथमिक शाला मे बच्चों की कुल दर्ज संख्या 58 है जिसमे बालक 28 व बालिका 30 एवं 2 शिक्षक स्टाफ पदस्थ है.

केसीजी जिले मे DNnews का स्कूल यात्रा जारी है जहां स्कूलों का दौरा कर वहां के वस्तुस्थिति से अवगत करा रहें है. वही केसीजी मे विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों की लापरवाही का लगातार शिकायत मिल रहा है जिसका ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए DNnews पहुंच रही है


जहां-जहां कमिया दिख रही है वहां-वहा निरीक्षण कर रहे है. बीईओ एबीओ व संकुल समन्वयक के माध्यम से लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है.

केवी राव जिला शिक्षा अधिकारी केसीजी

स्कूल यात्रा part -1

 केसीजी मे शिक्षक का स्कूल आने का समय निर्धारित नही


विडिओ देंखे







Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE