Latest News

दैनिक न्यूज
Big News : KCG - चोरी का माल खप रहा है कबाड़ी दुकानों में, ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटना में इजाफा : बड़े नेता के संरक्षण में फल फूल रहा है कबाड़ी के आड़ में अवैध कारोबार


Dinesh Sahu
29-05-2023 06:48 PM
380
Dinesh Sahu Khairagrh.
खैरागढ़ ! DNnews-ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मेंआए दिन होने वाली चोरी की घटनाओ से लोग सहमे हुए है. कबाड़ की आड़ में चोरी का माल खपाना पुराना पेशा बन गया है. लोग यहाँ होने वाली चोरी के पीछे अपराधियों को कबाड़ियों द्वारा संरक्षण होने की बात कह रहे है. इधर केसीजी पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने पूरी तरह से मुस्तैदी भी दिखा रही है. जिले में बाइक चोरी, सुने मकानों में चोरी. दुकानों में चोरी जैसी घटना रफ़्तार पकड़ने लगी है. समय रहते इन अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो.आने वाले समय में पक्लिक के लिए मुसीबत बन सकती है.
कबाड़ी दुकानों में खप रहा है चोरी का मॉल
बतादे कि एकमात्र खैरागढ़ में आधा दर्जन से अधिक कबाड़ी दुकान संचालित है. इसके आलावा छुईखदान गंडई में भी दर्जन भर से ज्यादा कबाड़ी दुकान संचालित है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के कबाड़ी दुकान वालो के ऊपर बड़े नेता का छत्रछाया है. जिनके इशारे पर कबाड़ी दुकान के आड़ में अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है. जानकारी ये भी है की उक्त नेता के पास बकायदा महीनो का लिफाफा आसानी से पहुंच जाता है इसलिए बेखौप होकर कबाड़ी वाले अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है.
साइकल सहित बड़े गाड़ियों का कटता है पुर्जा
कबाड़ी दुकान वाले चालाकी से चोरी का माल खरीदते है. और इन चोरी के सामान को रातोरात क़टर मशीन से काट दिया जाता है. जिससे पता नहीं चलता की उक्त कबाड़ी का सामान चोरी का है. यही नहीं चोरी के माल को कम दामों में ख़रीदकर लाखो कमाने का खेल जोरो पर चल रहा है. इन कबाड़ी दुकानों में दर्जन भर से ज्यादा मजदुर मजदूरी करते है जो आन न द स्पॉट काम करने में माहिर है.
बिना डिस्मेंटल के कट रहा मोटरसायकल
जिले के कबाड़ी दुकानों में रातोरात चोरी की मोटरसायकल को क़टर मशीन से काट दिया जाता है. वही उक्त गाड़ी यातायात विभाग में रजिस्टर्ड रहता है, जबकि यह पूरी तरह से अपराध के श्रेणी में आता है. कबाड़ी दुकान वाले नियम को दरकिनार कर गाड़ियों को बिना डिस्मेंटल किये ही धड़ाधड काट रहे है.
क्षेत्र में चोरी की वारदात जोरो पर
बता दे कि खैरागढ़ क्षेत्र में चोरी की वारदात जोरो पर है जहा ये कबाड़ी वाले चोरी की मॉल को रातोरात खपा रहे है. चोरी की घटना थाने में दर्ज भी होती है. लेकिन कबाड़ी दुकान के चक्कर में न चोर पकड़ा रहा है और न ही सामान बरामद हो रहा है. हाल ही में खैरागढ़ के जालबाधा थाना क्षेत्र के करमतरा के ग्रामीण कृषि यंत्रो की चोरी से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अवगत भी कराया गया था. पुलिस गॉव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात भी की लेकिन अभी भी चोर पकड़ से बाहर है.
पुलिस की नहीं पड़ती नजर
सूत्र ये भी बताते है कि जिले में चोरी की गई की सामान अधिकतर कबाड़ी दुकान तक पहुंच रही है. चाहे वह सरकारी फैंसिंग तार हो या किसानो का कृषी उपकरण,मोटरसायकल, ट्रैक्टर , जैसे अन्य चोरी का सामान यही कबाड़ी दुकानों में खप रहा है. कई कबाड़ी दुकान आन द रोड पर है फिर भी चोरी जैसे वारदातों के बाद पुलिस कबाड़ी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रही है. यही नहीं अब तक कबडी वालो के खिलाफ पुलिस के द्वारा कोई बड़ी काय्वाही नहीं की गई है. लोंगो की मने तो पुलिस कबाड़ियों को दुकान की जाँच करते तो कबाड़ की अड़ में चोरी का माल खरीदने की पोल से पर्दा उठ सकता है.बहरहाल देखना यह है कि खबर लिखने के बाद केसीजी पुलिस क्या एक्शन लेती है ये तो वक्त ही बताएगा.
शासकीय सामानों की हो रही खरीदी
शहर में संचालित कबाड़ की दुकानों में चोरी के शासकीय सामानों की भी खरीदी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर में रेलवे से आने वाले ट्रैक के अलावा वजनी इस्पात लाकर धड़ल्ले से खपाया जा रहा है, वहीं बिजली विभाग के एल्युमिनियम तार एवं कीमती सामानों को लाकर कबाड़ियों की दुकान में खपाने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शहर के सामानों के अलावा यहां के कुछ कबाड़ी बाहर से आने वाले चोरी के सामान को भी खरीदकर उसे खपाने का काम कर रहे हैं। इन कबाड़ियों के गोदामों की जांच की जाती तो चोरी के अनेक मामलों का खुलासा हो सकता है।
क्रमशः - पार्ट -1
पार्ट -2 में देखे कहा कहा और किस नाम चल रहा कबाड़ी दुकन ..........
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
