हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

लकड़ी से भरा गाड़ी पलटा : शराब पीकर गाड़ी चलाते है अवैध लकड़ी तस्कर, आए दिन होता रहता हादसा,शिकायत के बाद भी नही होती कार्यवाही, : विभाग कार्यवाही करने से डरती है या लकडी तस्वीरों से मिले हुए हैं ?

Dinesh Sahu

08-12-2022 01:55 PM
222

खैरागढ ! DNnews-केसीजी जिले से अन्य जिलो मे लकडी तस्करी का खेल बड़े पैमानो पर चल रहा है. खैरागढ-छुईखदान-गंडई क्षेत्रों से मेटाडोर मे इमारती लकड़ी की सप्लाई हो रही है. जिस पर प्रशासनिक कार्यवाही शून्य है.

बड़े पैमानो पर होती है अवैध लकड़ी की सप्लाई
केसीजी जिले से बाजार अतरिया होते हुए मेटाडोर से बबूल, कहुआ,नीम,आम,सागौन, सरई आदि की इमारती लकड़ी रात के अंधेरे मे सप्लाई हो रही है. इतने बड़े पैमाने पर इमारती लकड़ी की सप्लाई हो रही है और संबंधित विभाग मुकदर्शक बनी हुई है.जिससे विभाग के उपर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.

शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं ड्राइवर
बता दें कि शाम 6बजे के बाद से खैरागढ़- छुईखदान ब्लाक की तरफ से रोजाना दर्जनों गड़िया लकडी भराकर पास हो रही है. जहां मेटाडोर के ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाने से बाज नही आ रहा है. 7 दिसंबर को शाम को 7:30 बजे के आसपास बाजार अतरिया व जोरातराई के बीच सतसंग भवन के आसपास एक मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई. जहां ड्राइवर लापरवाही पुर्वक शराब के नशे मे गाड़ी चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शी बताते हे कि बाजार अतरिया से रफ्तार से निकले लकड़ी से भरा गाड़ी अतरिया मे ही अनियंत्रित हो गया था. वही कुछ दूर जाने के बाद आखिरकार गाड़ी पलट ही गई. गाड़ी पलटने के बाद जब ड्राइवर को देखा गया तो वे शराब के नशे में धुत था, और खून से लथपथ था, यानि बाजार अतरिया से होते हुए धमधा की तरफ जाने वाली अधिकांश लकड़ी सप्लाई करने वाले मेटाडोर के ड्राइवर शराब के नशे में धुत रहते है. यही कारण है कि आए दिन इस रास्ते पर इन मेटाडोर के ड्राइवरों के शराब सेवन के चक्कर मे कई लोगो को जान गंवाना पड़ा है.

विभाग नही करते कार्यवाही

लकडी की अवैध तस्करी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत किया जा चुका है परंतु अभी तक विभाग के द्वारा किसी भी तरह से कोई कार्यवाही नही की गई है. इससे यही सिद्ध होता है कि विभाग या तो अवैध लकड़ी तस्कर से मिले हुए हैं या नही तो कार्यवाही करने से डरते है.जबकि मेटाडोर मे बबूल लकड़ी के अलावा नीम,आम,कहुआ सागौन, सरई जैसे इमारती लकडी बेधड़क सप्लाई हो रही है.


  • इसकी जानकारी मै फारेस्ट विभाग को दे देता हूं विभाग उन्ही का है. यदि इमारती लकड़ी सप्लाई हो रही होगी तो कार्यवाही जरूर होगी
  • प्रकाश राजपूत एसडीएम खैरागढ़

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE