हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

मामला छुईखदान जनपद का : 15 वें वित्त की राशि का बंदरबांट, 6 लाईट के जगह लगा दिया 4 लाईट :

Dinesh Sahu

12-12-2022 04:29 PM
410

जनपद पंचायत छुईखदान का एक मामला सामने आया है जिसमे सोलर लाईट मे गबन का मामला बताया जा रहा है.


खैरागढ ! DNnews-बता दें कि जिला युंका अध्यक्ष व जनपद पंचायत छुईखदान के सभापति गुलशन तिवारी ने केसीजी कलेक्टर डॉ जगदीश कुमार सोनकर को मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन व संभाग आयुक्त दुर्ग संभाग छत्तीसगढ़ शासन के नाम आवेदन सौंपते हुए बताया कि छुईखदान जनपद पंचायत अंतर्गत 15 वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायत पैलीमेटा, ग्राम पंचायत मोहगांव व ग्राम पंचायत ठाकुरटोला में ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए 1.70 लाख रुपये प्रति ग्राम मे हाई मास्क मिनी सोलर पैनल लाइट लगाने की सहमति हुई थी. जहां जनपद पंचायत छुईखदान द्वारा विभिन्न संस्थानों से कोटेशन उपलब्ध कराया गया. जिसमें मेसर्स इशिका इंटरप्राइजेज का कोटेशन का दाम सबसे कम होने के कारण लाइट लगाने हेतु सहमति बनी परंतु कार्य एजेंसी के द्वारा जो कोटेशन जनपद पंचायत छुईखदान को उपलब्ध कराया गया था उसके आधार पर कार्य संपन्न नहीं कराया गया.


कोटेशन में 30 वाट का 6 नग एलइडी लाइट, 6 नग सोलर मॉड्यूलर 6, नग बैटरी एवं 9 मीटर का ट्यूबलर पोल लगाना था. लेकिन नियम को दरकिनार कर कोटेशन पर काम ना करते हुए 6 एलईडी के जगह 4 एलईडी बल्ब, 4 सोलर मॉड्यूलर ,4 बैटरी एवं 7 मीटर का ट्यूबलर पोल लगाया गया.

तत्कालीन जनपद सीईओ के लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं ग्रामीण
जिस तरीके से सामानों की संख्या में कटौती करते हुए सोलर लाइट लगाया गया है.जहां तत्कालीन जनपद सीईओ प्रकाश चंद तारम के द्वारा लापरवाही पूर्वक बिना जांच किए ही राशि को संबंधित ग्राम पंचायत में स्वीकृत करा दिया गया. इससे यही प्रतीत होता है कि जनपद पंचायत के तात्कालिक सीईओ द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राम वासियों के सुविधा के लिए लगाए जाने वाले लाइट में कटौती कर राशि का बंदरबांट किया गया है. जब आलरेडी सोलर पैनल मे क्वांटिटी लिखा हुआ है फिर भी कटौती करना समझ से परे है.

पूर्व मे भी किया जा चुका है आवेदन किसी प्रकार की नहीं हुई है कार्यवाही
जनपद पंचायत छुईखदान के सभापति एवं जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह, केसीजी जिला कलेक्टर डॉक्टर जगदीश कुमार सोनकर व जिला सीइओ राजनांदगांव को आवेदन देकर इस गंभीर मामले की जांच करने निवेदन भी किया था परंतु आज पर्यंत तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

बिना जानकारी के ही प्रस्ताव पारित कर दिया गया है
जनपद पंचायत छुईखदान में 15 वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद सदस्यों को जानकारी दिए बगैर 36 लाख 30 हजार रुपए के सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया था जिसकी जानकारी किसी भी जनपद सदस्य को नहीं है गुणवत्ता हीन व सामानों में कटौती करते हुए लाखों रुपए की राशि का आहरण कर लिया गया है


  • जल्द ही इस गम्भीर मामले पर जांच करेंगे अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी
  • डाॅ जगदीश कुमार सोनकर
  • कलेक्टर जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE