हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

CG - छत्तीसगढ़ के इस गांव में खेत से निकला चमत्कारी शिवलिंग, हर दिन बढ़ रहा आकार, दर्शन करने उमड़ी भीड़ :

Dinesh Sahu

24-12-2022 11:46 AM
717
रायपुर से करीब 20 किमी दूर धरसींवा के तिवरैया गांव के लोग उस वक्‍त हैरत में पड़ गए जब खेत में शिवलिंगनुमा शिला निकली।

रायपुर ! DNnews- Raipur News: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 20 किमी दूर धरसींवा के तिवरैया गांव के लोग उस वक्‍त हैरत में पड़ गए जब खेत में लगभग डेढ़ फीट ऊंची शिवलिंगनुमा शिला निकली। इसके बाद आसपास के गांव के लोग शिवलिंग के दर्शन के लिए यहां आ रहे हैं। ग्रामीणों ने यहां पूजा शुरू कर दी है। फिलहाल तिवरैया गांव जनआस्था का केंद्र बना हुआ है।

दरअसल, एक माह पहले साहू परिवार के खेत में लगभग डेढ़ इंच ऊंची शिवलिंगनुमा शिला निकली थी। उसे धान की फसल की निराई-गुड़ाई करते समय किसान परिवार और अन्य लोगों ने देखा था। बात आई-गई हो गई थी, लेकिन जनआस्था दो दिन पहले तब उमड़ी, जब कुछ लोगों ने बताया कि शिला की आकृति बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि यह शिला एक माह पहले दो इंच की थी, लेकिन अब दो फीट की हो गई है।

खेत में निकले शिवलिंगनुमा आकृति का पत्थर का आकार बढ़ने से यह ग्रामीणों के लिए आस्था का केंद्र बन गया है। ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वयंभू शिवलिंग रूप में फूल, नारियल और जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। दिनभर जहां शिवलिंग रूप में पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी है। रात में भी दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं। गांव के सरपंच पति राजेंद्र साहू व अन्य ग्रामीणों ने नईदुनिया से चर्चा में बताया कि तिवरैया ग्राम में साहू परिवार के खेत में यह शिवलिंग आकृति की शिला निकली, उस खेत में धान का फसल लगा था।

निराई-गुड़ाई के समय दो इंच का पत्थर उभरा दिखा। एक माह बाद जब उस शिला पर नजर पड़ी तो वह डेढ़ फीट का हो गया था। शिवलिंग के आकार में आश्चर्यजनक वृद्धि देखी गई। ग्रामीणों की नजर पड़ने बाद दो दिनों से स्थान आस्था का केंद्र बना हुआ। न सिर्फ गांव के बल्कि, दूरदराज से भी लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं। अब तक सैकड़ों लोग दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। वहीं खबर जैसे फैलती जा रही है। लोगों का दर्शन के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है। खेत के मालिक भी स्वयंभू शिवलिंग रूप को भगवान शिव का आशीर्वाद मान प्रसन्न हैं।

प्रतिदिन बढ़ रहा शिवलिंग
ग्रामीणों का कहना है यह शिवलिंग प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं इसमें गणेश भगवान के सूंड़ की आकृति नजर आ रही है। इसे ग्रामीण भी दैवीय चमत्कार मान रहे हैं। पूजा-अर्चना के बीच यहां का दृश्य भी अब देखते ही बन रहा है। ग्रामीण व खेत के मालिक ने यहां पर मंदिर स्थापित करने की योजना भी बना रहे हैं।

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञ डा. नितेश मिश्रा ने कहा, शिवलिंग आकृति की शिला हमारे देश में आस्था का एक प्रतीक है। और हिंदू संस्कृति में इसका बड़ा ही महत्व है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो कुछ शिलाएं ऐसी होती हैं, जो नमी और पानी को अवशोषित करती हैं। इस वजह से ये बढ़ती जाती है।

धरसींवा थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत ने कहा, इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं थी। अब पता चल रहा है कि तिवरैया ग्राम पंचायत में हाईवे के किनारे खेत में शिवलिंग मिला है और लोग उसके दर्शन के लिए जा रहे हैं।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE