Latest News
छत्तीसगढ
छुईखदान-दनिया-गंडई मार्ग : बिना अधिग्रहण किए बना दिए किसानों की जमीन पर सड़क : एसडीएम की आदेश की हो रही अवहेलना

Dinesh Sahu
04-12-2022 12:19 PM
86
खैरागढ छुईखदान ! DNnews- सुर्खियों में बने हुए ADB प्रोजेक्ट अंतर्गत बन रहे छुईखदान - दनिया रोड में गड़बड़ी के रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं l रोड की अन्तिम छोर दनिया से छुईखदान तक पैदल चल कर बीते माह रोड से प्रभावित किसान और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाए थे l इस पद यात्रा की व्यापक चर्चा क्षेत्र के गांवों में देखने को भी मिला था l
मामले ने तुल तब पकड़ा जब ADB के प्रोजेक्ट प्रबंधक ने ठेकेदार से मिली भगत कर बल पूर्वक किसानों की निजी भूमि खेत में सड़क का निर्माण करवा दिया l किसानों ने विरोध किया तो, उसे अनसुना कर दिया गया l
जब मामला छुईखदान SDM रेणुका रात्रे तक पहुंची तो मामले की गंभीरता को देखते हुऐ उन्होंने किसानों के साथ राजस्व विभाग और ADB प्रोजेक्ट के अधिकारियों की 9 नवम्बर को अपने कार्यालय में बैठक आयोजित कर मामले को लेकर दोनों पक्षों की बात सुनी l जिस पर ADB कि ओर से इंजीनियर फारूक ने SDM की उपस्थिति में बताया कि सिर्फ 03 गांव तेंदुभाठा, सीताडबरी और राधापुर खार की निजी भूमि के अभिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होना बताया गया, बाकी गांव में अधिग्रहण नहीं होने की जानकारी दिए l SDM ने बिना अधिग्रहण किए किसानों की जमीन पर सड़क निर्माण करने पर नाराजगी जाहिर करते आनन फानन में देर रात राजस्व विभाग कि ओर से गंडई और छुईखदान तहसील के दोनों तहसीलदार, सम्बन्धित RI, पटवारी एवं ADB प्रोजेक्ट के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठन कर किसानों की जमीन का सीमांकन कर सड़क में आने वाली जमीन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का लिखित आदेश दिए l जिस पर अगले दिन 10 नवम्बर से नाप जोख सीमांकन का काम चालू तो किया गया है, जोकि अब तक पूरा नहीं हो पाया है l किसानों में बिना मुआवजा जमीन लिए जानें से बेहद नाराजगी देखने को मिल रहा है l
किसान कर सकते हैं बड़े आंदोलन का ऐलान
किसानों की जमीन में जिस तरीके से सड़क का निर्माण करवा दिया गया है ADB के प्रॉजेक्ट अधिकारियों के द्वारा उससे प्रभावित किसान बेहद खपा हैं l किसानों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है, ये नाराजगी कभी भी किसी बड़े आंदोलन के शक्ल में सामने आ सकता है l जानकारी के मुताबिक प्रभावित किसान एक दुसरे के सम्पर्क में बने हुए हैं l किसान ADB को एक अधिकारियों को अब और अवसर देने के पक्ष में नहीं है, वो उच्च स्तर पर पूरे मामले की शिकायत कर कार्यवाही की भी मांग कर रहे हैं l
SDM के आदेश की खुली अवेहलना करने से भी नहीं चुके ADB प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी
09 नवंबर की मीटिंग में में प्रभावितों के द्वारा गणना पत्र दिलाने की मांग किए थे, इस पर एसडीएम रेणुका रात्रे ने ADB प्रोजेक्ट के अधिकारियों और NGO के सुशील ओझा को तीन दिनों के अंदर गणना पत्र वितरण करने का आदेश दिया गया, किन्तु भ्रष्टचार और गड़बड़ी उजागर होने के डर में NGO के सुशील ओझा द्वारा प्रभावितों को गणना पत्र आज तक दिया ही नहीं गया है l अधोसंरचना के मूल्यांकन एवं मापांकन में किए गए करोड़ों रूपए के गड़बड़ी सामने आ सकता है, अगर मामले की जांच करवाई जाए तो l इस आशय की शिकायत और जांच दल गठन की मांग प्रभावितों द्वारा किया गया है l
किसानों ने भेजा कानूनी नोटिस ADB प्रोजेक्ट के अधिकारियों को
ADB प्रोजेक्ट प्रबंधक कार्यालय को किसानों ने अधिवक्ता के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजकर शासकीय दर पर मुआवजा देने की बात कही है l नोटिस प्राप्त होने के बाद ADB प्रोजेक्ट प्रबंधक ने छुईखदान SDM को पत्र लिखकर मामले की जानकारी देते हुए प्रश्नाधीन सम्बन्धित भूमि के सीमांकन हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है l इस पर एसडीएम कार्यालय की ओर से जल्दी कोई दिशा निर्देश जारी किया जा सकता है l
मामले ने तुल तब पकड़ा जब ADB के प्रोजेक्ट प्रबंधक ने ठेकेदार से मिली भगत कर बल पूर्वक किसानों की निजी भूमि खेत में सड़क का निर्माण करवा दिया l किसानों ने विरोध किया तो, उसे अनसुना कर दिया गया l
जब मामला छुईखदान SDM रेणुका रात्रे तक पहुंची तो मामले की गंभीरता को देखते हुऐ उन्होंने किसानों के साथ राजस्व विभाग और ADB प्रोजेक्ट के अधिकारियों की 9 नवम्बर को अपने कार्यालय में बैठक आयोजित कर मामले को लेकर दोनों पक्षों की बात सुनी l जिस पर ADB कि ओर से इंजीनियर फारूक ने SDM की उपस्थिति में बताया कि सिर्फ 03 गांव तेंदुभाठा, सीताडबरी और राधापुर खार की निजी भूमि के अभिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होना बताया गया, बाकी गांव में अधिग्रहण नहीं होने की जानकारी दिए l SDM ने बिना अधिग्रहण किए किसानों की जमीन पर सड़क निर्माण करने पर नाराजगी जाहिर करते आनन फानन में देर रात राजस्व विभाग कि ओर से गंडई और छुईखदान तहसील के दोनों तहसीलदार, सम्बन्धित RI, पटवारी एवं ADB प्रोजेक्ट के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठन कर किसानों की जमीन का सीमांकन कर सड़क में आने वाली जमीन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का लिखित आदेश दिए l जिस पर अगले दिन 10 नवम्बर से नाप जोख सीमांकन का काम चालू तो किया गया है, जोकि अब तक पूरा नहीं हो पाया है l किसानों में बिना मुआवजा जमीन लिए जानें से बेहद नाराजगी देखने को मिल रहा है l
किसान कर सकते हैं बड़े आंदोलन का ऐलान
किसानों की जमीन में जिस तरीके से सड़क का निर्माण करवा दिया गया है ADB के प्रॉजेक्ट अधिकारियों के द्वारा उससे प्रभावित किसान बेहद खपा हैं l किसानों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है, ये नाराजगी कभी भी किसी बड़े आंदोलन के शक्ल में सामने आ सकता है l जानकारी के मुताबिक प्रभावित किसान एक दुसरे के सम्पर्क में बने हुए हैं l किसान ADB को एक अधिकारियों को अब और अवसर देने के पक्ष में नहीं है, वो उच्च स्तर पर पूरे मामले की शिकायत कर कार्यवाही की भी मांग कर रहे हैं l
SDM के आदेश की खुली अवेहलना करने से भी नहीं चुके ADB प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी
09 नवंबर की मीटिंग में में प्रभावितों के द्वारा गणना पत्र दिलाने की मांग किए थे, इस पर एसडीएम रेणुका रात्रे ने ADB प्रोजेक्ट के अधिकारियों और NGO के सुशील ओझा को तीन दिनों के अंदर गणना पत्र वितरण करने का आदेश दिया गया, किन्तु भ्रष्टचार और गड़बड़ी उजागर होने के डर में NGO के सुशील ओझा द्वारा प्रभावितों को गणना पत्र आज तक दिया ही नहीं गया है l अधोसंरचना के मूल्यांकन एवं मापांकन में किए गए करोड़ों रूपए के गड़बड़ी सामने आ सकता है, अगर मामले की जांच करवाई जाए तो l इस आशय की शिकायत और जांच दल गठन की मांग प्रभावितों द्वारा किया गया है l
किसानों ने भेजा कानूनी नोटिस ADB प्रोजेक्ट के अधिकारियों को
ADB प्रोजेक्ट प्रबंधक कार्यालय को किसानों ने अधिवक्ता के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजकर शासकीय दर पर मुआवजा देने की बात कही है l नोटिस प्राप्त होने के बाद ADB प्रोजेक्ट प्रबंधक ने छुईखदान SDM को पत्र लिखकर मामले की जानकारी देते हुए प्रश्नाधीन सम्बन्धित भूमि के सीमांकन हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है l इस पर एसडीएम कार्यालय की ओर से जल्दी कोई दिशा निर्देश जारी किया जा सकता है l
- गणना पत्र प्रभावितों को तत्काल दिया जाए एवं सर्वे का कार्य शीघ्र पूर्ण कर मुआवजा किसानों को दिया जाए.न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा
- खम्हन ताम्रकार, भाजपा युवा नेता
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
