Hindi / दैनिक न्यूज / ठेकेदार की लापरवाही, आए दिन गिर रहे हैं मवेशी, उड़ रहा है डस्ट मामला छुईखदान -दनिया सड़क निर्माण का
ठेकेदार की लापरवाही, आए दिन गिर रहे हैं मवेशी, उड़ रहा है डस्ट : मामला छुईखदान -दनिया सड़क निर्माण का
•
Views • 88 / 79
खैरागढ़ ! DNnews-एडीबी प्रोजेक्ट अंतर्गत बन रहे विवादों से घिरे छुईखदान दनिया सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में आए दिन मवेशी गिर कर चोटिल हो रहे हैं l
ग्राम दनिया में सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में रोज कोई न कोई मवेशी गिर कर चोटिल हो रहे हैं या गड्ढे में फंस रहे हैं l निर्माण ठेकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपाय नहीं किया गया है l जिसके चलते दुर्घटना की संभावना बनी हुई है l
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उक्त नाली निर्माण में लगे ठेकेदार के आदमियों से कई बार सुरक्षा संबंधित व्यवस्था करने के लिए कहा गया है किन्तु सुरक्षा उपाय करने के बजाए बेतरकीब तरीके से कार्य किया जा रहा है l जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है l
इस सम्बंध में ग्राम पंचायत के उपसरपंच मंगलू राम साहू का कहना है कि जब से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ है, तब से गांव के लोग बहुत परेशान हो गए हैं l श्री साहू ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए डाले गए मुरूम के ऊपर पानी का छिड़काव नहीं करने की वजह से दिन रात डस्ट उड़ते रहता है, जिसकी वजह से सांस लेने से लेकर कपड़े गंदे और भोजन दूषित हो रहा है l
ग्रामीण लेखराम , जनक नेताम, बंशी राम ठाकुर, सुखराम वर्मा, रामदुलार, नकुल राम, नेतु राम यादव, महावीर यादव, रोहित राम आदि ने लापरवाह ठेकेदार के ऊपर प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करना चाहिए l तथा निर्माण के लिए सुरक्षा के उपाय तत्काल करना चाहिए और पानी का छिड़काव रोज हो l