हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

DNnews खबर का असर : कबाड़ी दुकान के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ : कबाड गोदाम में गंडई पुलिस की दबिश हजारो का सामान जप्त,

Dinesh Sahu

31-05-2023 06:58 PM
257

खैरागढ़ ! DNnews- केसीजी जिले में चल रहे कबाड़ी दुकान के आड़ में अवैध कारोबार को केसीजी पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया, DNnews ने 30 मई को खबर प्रकाशित कर जिले में चल रहे कबाड़ी दुकान के कालाबाजारी को उजागर किया था. खबर लगते ही कबाड़ी दुकान दार अलर्ट भी हो गये. खैरागढ़ के विभिन्न स्थानों में चल रहे कबाडी वाले रातोरात अवैध सामान को हटा दिया. जबकि यहां के कबाड़ी दुकान में रोजाना गाड़ी लोडिंग होती है.  


बतादे कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कबाड़ी दुकान वालों का तार सत्ता दल के किसी बड़े नेता से जुड़े हुए है.जिसका फायदा कबाड़ी वाले भरपूर उठा रहे है . वही कबाड़ी दुकान वालो के खिलाफ अब तक कार्यवाही नहीं होने से इनका हौसला और भी बुलंद हो गए है. यही कारण है कि कबाड़ी के आड़ में अवैध कारोबार को बेधड़क अंजाम दे रहे है. 


इधर गंडई के कबाड़ी दुकान में हुई पुलिसिया कार्यवाही से हड़कंप जरूर मचा है. लेकिन अभी भी चोरी छिपे कारोबार को अंजाम दे रहा है. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में थाना गंडई पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों एवं सभी किस्म के अवैध कारोबार पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में 31 मई को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि शबाब मेमन द्वारा गंडई स्थित अपने कबाड़ गोदाम में सामानों के बीच चोरी का सामान छिपा कर रखता है.


पुलिस ने शबाब मेमन के दुर्ग रोड स्थित कबाड़ दुकान में जाकर रेड कार्यवाही की , जहां कबाड सामानों के बीच में एक पुराना लाल रंग का सुजुकी मोटरसाइकिल, डीजल मशीन,चार पहिया वाहन का कटा हुआ बोनट,चारपहिया वाहन का कटा हुआ गेट, पुराने चेचिस,टंकी बाडी, पुरानी सायकल मोटरसाकिल के सामने भाग का शाकब,पुराना पंप,आदि संदिग्ध रूप से मिला। जिसे बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार कर शबाब मेमन को बरामद समान का वैद्य दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया कबाड गोदाम के संचालक द्वारा कोई दस्तावेज नही होना बताने पर उक्त बरामद सामान को चोरी की संपत्ति होने के अंदेशा पर विधिवत् कार्यवाही कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी शबाब मेमन का कृत्य धारा 41(1/4)/379 भादवि का प्रथम दृष्टया अपराध पाये जाने से इस्तगासा क्र. 01/2023 धारा 41(1/4)/379 भादवि कायम कर आरोपी शबाब मेमन पिता स्व0 सल्लू मेमल उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 15 दुर्ग रोड गंडई को को उसके मौलिक अधिकार से अवगत कराकर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ पर मिले तथ्यों के आधार पर कबाड़ व्यवसाय से जुड़े अन्य व्यवसायियों पर ठोस कार्यवाही करने विवेचना की जा रही है। 


उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिलकीश बेगम, सउनि मयाराम नेताम, ध्रुरवाराम नागवंशी, नारायण लाल सिन्हा, प्रधान आरक्षक सुन्दरूराम चन्द्रवंशी, संतोष मंडावी आरक्षक लकेश्वर पटेल, नरेश ठाकुर, अरविन्द बरला, राजेन्द्र नेताम, ईश्वर मरकाम का सराहनीय योगदान रहा है।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE