हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

एक दिवसीय कृषि उद्यान संगोष्ठी मे किसान संगठन पर जोर देने हुई चर्चा। :

Dinesh Sahu

25-12-2022 06:31 PM
166

खैरागढ़ ! DNnews-कुशल समृद्ध किसान उत्पादक संगठन (FPO) खैरागढ़ द्वारा गाड़ाघाट चौक एक दिवसीय कृषि उद्यान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगोष्ठी कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे रविंद्र कुमार मेहरा सहायक संचालक प्रभारी केसीजी, विप्लव साहू सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव,जीवन जंघेल जैविक डीएपी उत्पादन कर्ता,एनेश्वर वर्मा उन्नत किसान,रूपेश साहू भूमि स्प्रिंकलर,  जनपद सदस्य टोपसिंग राजपूत व रेखा जनक पाल सरपंच झीकादाह की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खुशहाल भारत खुशहाल किसान, किसान अब खुद का संस्थान बना सकता है. खेती किसानी का चर्चा ,तकनीकी से कैसे जुड़े आदि पर विशेष चर्चा.

सहायक संचालक रविंद्र कुमार मेहरा ने किसी भी संगठन को चलाने के लिए सुमति का होना जरूरी व एक दुसरे पर विश्वास जरूरी होना बताया.उत्तम खेती मध्यम व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही. अधिकतर देखने को मिलता है कि छत्तीसगढ़ के किसान एक खेती पर निर्भर है. छत्तीसगढ़ का किसान पेन कागज लेकर खेती नही कर रहा है. जिस दिन छत्तीसगढ़ का किसान पेन कागज लेकर खेती करना शुरु किए तो समझ लेना किसान समृद्धी की ओर बढ़ रहे है. खेती बड़ी से संबंधित किसान अपनी अनुभव को सबको साझा करना चाहिए. अनुभव साझा करने से और भी जानकारी मिलता है. एफपीओ का मुख्य उद्देश्य किसानो को संगठित करना. और संगठन के माध्यम से अपनी उत्पादन को सही दाम पर बेचना.किसानों को अपनी उपज के लिए संगठन बनाना जरूरी है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेना जरूरी है. आपकी उपज की सही कीमत एफपीओ के माध्यम से मिलेगी.

विप्लव साहू ने कहा कि भारत किसान कृषि व उद्यानिकी के उपर निर्भर है,राजनीतिक पद कभी भी खतम हो सकता है. लेकिन खेती बाड़ी कभी खतम नही होता.देश मे रोजगार व नौकरी नही के बराबर है. खेती किसानी के प्रति रूचि होना चाहिए.इंजीनियर जो होता है सभी प्रकार का प्रोडक्ट बनाता है. उत्पादक संगठन खुद बनाइये. संगठन मे सदस्यता अभियान मे जुड़कर अपनी भागीदारी निभाना है.भारत के नंबर 1 अर्थव्यवस्था मे कृषि है. इसीलिए कृषि पर आधारित खेती को बढ़ावा देना चाहिए।

एनेश्वर वर्मा उन्नत किसान ने कहा कि खेती के लिए स्टेप बनाना पड़ता है. बगीचा बनाना अनिवार्य है बगीचा पेंशन के रूप मे काम करता है जो 25-30 साल तक काम आता है बगीचा तीन साल बाद उत्पादन देने का काम करता है. अपनघ रकबा मे एक तालाब रखना जरूरी है.पशुपालन, जैविक खाद,
मिट्टी का जांच जरूरी है. अच्छा बीज,समय पर बोवाई.जैविक विकल्प,खर्च बचाना आदि पर विस्तार से चर्चा किया गया

रूपेंद्र साहू ने किसानी तकनीकी मे स्पिंकलर पाइप को सहायक बताया, भूमि स्पिंकलर पाइप अनुदान के तहत सप्लाई देने की बात कही, पानी की बचत के लिए दवाई खाद आदि सभी की बचत के लिए आवश्यक है , 55 प्रतिशत अनुदान मे पाईप उपलब्ध कराया जाता है. ड्रीप एरिगेशन मे आप सब्जी की खेती कर कर सकते है।

इस अवसर पर किसान उत्पादक संगठन के सदस्य सहित बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित रहे।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE