Latest News

शिक्षा
बेमेतरा मे फर्जी नियुक्ति का मामला : एफआईआर दर्ज होने के दो वर्ष बाद भी मामला शिथिल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह : पुलिस कार्यवाही करने से डरती है या बड़ी सेटिंग्स ?

Dinesh Sahu
05-12-2022 12:06 PM
105
Rawal jain bemetara.
बेमेतरा ! DNnews- तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी के पत्र क्रमांक 1704/शिकायत/न.क्रं.287/2020 बेमेतरा दिनांक 07.12.2020 के अनुसार तत्कालीन बीईओ साजा डॉ नीलिमा गडकरी ने थाना साजा में .लवकुमार मिश्रा, रविकांत साहू, सुनबजन डेहरे, और ज्योत्सना शर्मा, के विरुद्ध फर्जी नियुक्ति आदेश फर्जी स्थानांतरण आदेश फर्जी सर्विसबुक फर्जी एलपीसी के सहारे विगत कई वर्षों से सहायक शिक्षक एलबी के पद पर कार्य करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी मामले में आगे कोई कार्यवाही हुई हो ये दिखाई नही दे रहा. इसके पूर्व भी भोला तिवारी और उपासना पांडे के विरुद्ध ऐसा ही मामला साजा थाना में दर्ज हुआ था उस मामले में भी साजा पुलिस ने ठीक से तहकीकात नही किया था जिसके चलते सरगना तक पुलिस नही पहुच पाई लगभग ऐसा ही इन चार लोगों के मामले में भी देखा जा रहा है प्रथमदृष्टया साजिश के तहत नौकरी लगाने वाले सरकारी अमला को बचाने का प्रयास नजर आ रहा है सारे डाक्यूमेंटल साक्ष्य जनपद पंचायत और बीईओ ऑफिस साजा में मौजूद है इनको ज्वाइन कराने के लिए कार्यभार ग्रहण प्रतिवेदन जनपद पंचायत या बीइओ ऑफिस साजा का कोई न कोई कर्मचारी बनाया होगा तभी जनपद या बीईओ ऑफिस में ज्वाइन किया फिर वहां से इनको स्कूलों में भेजा गया.
सर्विसबुक किसने बनाया कभी राइटिंग एक्सपर्ट से जांच नही कराया गया बाहर का कोई व्यक्ति सर्विसबुक के प्रारूप के अनुसार इंद्राज नही कर सकता किसने सील मोहर लगाया अधिकारियों का फर्जी साइन किया इन बिंदुओं पर जांच ही नही किया गया शिक्षा विभाग का एक लिपिक जो शिक्षा विभाग देख रहा था बहुत चालाकी से कार्यभार ग्रहण प्रतिवेदन में दूसरे लिपिक से इनिशियल करवा कर सीईओ से हस्ताक्षर करवा लिया जो विभाग संधारण कर रहा था वो इनिशियल क्यो नही किया बाकी आगे पिछे की प्रपत्रों में विभाग का संधारण करने वाले लिपिक का इनिशियल है तो कार्यभार ग्रहण प्रतिवेदन में क्यो नही निश्चित ही वो लिपिक अपने आप को भविष्य के किसी संभावित कार्यवाही से बचने का प्रयास किया इस पर पुलिस ने अब तक विवेचना क्यो नही किया.
भोला उपासना या ये चार लोग बिना कार्यालयीन सहयोग से जनपद बीईओ और स्कूलों में कैसे कार्यभार ग्रहण कर सकते है सिर्फ भोला उपासना को आरोपी बनाकर न्यायालय में कैसे चार्जशीट प्रस्तुत कर दिए तत्कालीन विवेचना अधिकारी के विवेचना पर सवालिया निशान तो उठेंगे ही और इन चार पर भी शायद साजा पुलिस चार्जशीट प्रस्तुत नही कर पाई जबकि इन चार आरोपियों में से कुछ लोगों ने जांच के दरमियान तत्कालीन बीइओ डॉ नीलिमा गडकरी को बकायदा लिखित में किन लोगों ने मंत्री कोटा से कितना पैसा लेकर धोखे से नौकरी लगाया लिखित बयान दर्ज कराया है और वो अभिलेख बीईओ ने थाने में जमा भी कराई है और आरोपित शिक्षकों ने जिनका नाम लिया वो खुले में शिकायत कर्ता को झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां देते घूम रहा है ऐसी परिस्थितियों के निर्मित होने में उंगलियां निश्चित ही पुलिस प्रशासन पर ही उठेगी.
- पुलिस और विभाग की निष्क्रियता से फर्जियो में कानून का भय नही मेरे शिकायत पर ही जांच हुई जांच के बाद एफआईआर हुई 467 468 471 34 की धाराएं लगी और इतने संगीन मामले में समुचित कार्यवाही नही होने से पुलिस की भूमिका पर सवाल तो उठाऊंगा ही और आगे क्या किया जाए कानून विदों से सलाह लेकर जो उचित होगा वो हर कदम उठाने तैयार हूँ पीछे हटने या कार्यवाही में विलम्ब से हताश होने वालों में से नही हूँ
- नारद सिंह राजपूत कोहकाबोड़ साजा
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
