Latest News
अपराध
पहले दोस्ती फिर हत्या : अपने ही साथी को धारदार हथियार से वार कर कर दी हत्या : IPS अंकिता शर्मा के निर्देश पर आरोपी गिरफ्तार

Dinesh Sahu
02-03-2023 08:46 PM
560
खैरागढ़ ! DNnews -1 मार्च को प्रार्थी मोहन राय पिता स्व0 कालीपद राय उम्र 62 वर्ष साकिन हीराबाही थाना खैरागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ठेकेदार संजय ढीमर के हीरावाही तलाब में मछली दाना देने का काम पिछले एक माह से कर रहे है उसी तलाब में मेरे साथ धनंजय बाबा उर्फ भाईजान उर्फ सोनू को चैकीदारी का काम करता है। घटना दिनांक को ठेकेदार को पुछकर तलाब में काम करने के लिए अपने परिचित के अशोक बर्मन उम्र 55 वर्ष को भी चैकीदारी के लिए बुलाया था। करीबन 9 बजे अशोक के साथ टीन के बने झोपड़ी में खाना खाकर लेटे थे उसी बीच धनंजय बाघ आया और खाना मांगा। खाना खाते हुए गंदी गंदी गाली देते हुए बोला मेरा 10 हजार पैसा रखा था कहा है कहकर हाथ मुक्का से मेरे चेहरे में मारने लगा अशोक बर्मन बीच बचाव करने उठा तो उसे हंसिया उठाकर मारने की धमकी देने लगा तब मै झोपडी से बाहर निकल गया तो धनंजय बाघ अशोक बर्मन को मारने लगा अशोक बर्मन तलाब पार भागा तो धनंजय बाघ उसके पीछेे दौंड़ा मैने तत्काल तब ठेकेदार संजय ढीमर को फोन कर धनंजय बाघ के द्वारा मारपीट करने की घटना को बताया फिर कुछ ही देर मे ठेकेदार के कर्मचारी आनंद यादव आया जिसे घटना को बताते हुए अशोक बर्मन को जिधर मारते दौड़ाते ले गया था उधर गया तो देखा अशोक बर्मन पानी में डूबा उफला था धनंजय बाघ निकल रहा था धनंजय बाहर निकलकर बोला कि मैने उसको मार डाला कहकर हमारे पास से निकल गया। धनंजय ने अशोक बर्मन को मारपीट कर पानी में डूबो कर हत्या किया है कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्र0 94/2023 धारा 302 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केसीजी सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए मय पेट्रोलिंग पार्टी तत्कार रवाना हुए। मौके पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी करते हुए आरोपी धनंजय बाघ पिता सुबीर किरण बाघ साकिन कृष्णा नगर डंगनिया रायपुर सिविल लाईन रायपुर छ0ग0 को हिरासत में लिया गयाा। बाद आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप सउनि0 शंकर कारूनिक सउनि0 मयाराम नेताम, प्र0आर0 793 तेजान सिंह, आर0 660 डुलेश्वर साहू, आर0 272 मुरली वर्मा आर0 1408 संजय कौशिक की अहम भूमिका रही है।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
