Home / Uncategorized / समय सीमा से अधिक अवधि के नामांतरण को निराकृत करने ग्राम पंचायतों को निर्देशित
समय सीमा से अधिक अवधि के नामांतरण को निराकृत करने ग्राम पंचायतों को निर्देशित :
Wait
राजनांदगाव!DNnews-ऑनलाइन नामांतरण सरलीकृत होने के बाद रजिस्ट्री होते ही नामांतरण की कार्यवाही हेतु तहसील राजस्व न्यायालय एवम ग्राम पंचायतों में से किसके पास नामांतरण कराना चाहते है का विकल्प चुनने का अधिकार क्रेता को दिया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत भूमि क्रेताओ द्वारा चुने गए विकल्प के अनुसार प्रकरण राजस्व न्यायालय एवम ग्राम पंचायतों में सीधे पंजीयन कार्यालय से सॉफ्टवेयर के माध्यम से आ जाते है। संबंधित आई डी में प्राप्त होते ही ऑनलाइन नामांतरण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है जिसे 90 दिवस के भीतर निराकरण किया जाना होता है। जिसकी समीक्षा राज्य शासन स्तर तथा जिला स्तर में कलेक्टर द्वारा भी की जाती है।
इसी कड़ी में कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश के बाद एसडीएम अरुण वर्मा के मार्गदर्शन में राजनांदगांव तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के पास समय सीमा के अधिक अवधि के प्रकरण पाए जाने पर तत्काल निराकरण की कार्यवाही किए जाने हेतु 5 पंचायत सचिवों को पत्र तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने जारी किए है। अभी तक तहसील राजनांदगांव अंतर्गत 13389 रजिस्ट्री के प्रकरण के विरुद्ध 12445 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। राज्य शासन द्वारा आम जनता की सहूलियत के लिए नामांतरण प्रक्रिया सरल किए जाने के बाद समय सीमा में नामांतरण हो जा रहा है।
खबरें और भी हैं...