Recent News
जिला साहू संघ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक संम्पन्न : समाज के अधिकारी कर्मचारियों को समाज के विभिन्न रचनात्मक कार्यो में जुड़कर सहयोग करने की अपील
PM मोदी सिर्फ मंच पर जनता के लिए रोटी, कपडा व मकान की चिंता करते है - यशोदा : भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 5 साल तक क्षेत्र में नजर नहीं आये -यशोदा
लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान
पहले तो नाबालिक को बहला फुसलाकर ले गया फिर किया दुष्कर्म , : आरोपी गिरफ्तार
बारिश से फसलों को हुआ नुकसान, तेज हवा से गेहूं चना की फसल खेतो में गिरी, : 75 प्रतिशत नुकसान का लगाया जा रहा अंदाजा
साल भर से फोन में चलता था बातचीत : अचानक आरोपी का नियत बिगड़ा, और करने लगे छेड़छाड़ , गिरफ्तार
कलेक्टर से हुई शिकायत : सरपंच पति की मनमानी से परेशान पंचों ने खोला मोर्चा
KCG: एक्शन मोड पर DEO : शौचालय में गंदगी देख भड़के,कहा पंद्रह दिवस के भीतर व्यवस्था नहीं सुधरा तो होगी कार्यवाही
KCG पुलिस की अपील : यदि आप सूदखोर से कर्ज लिए है और कर्ज वापसी के लिए सूदखोर परेशान कर रहा है तो तत्काल पुलिस को सुचना दे , होगी कार्यावाही
नववधुओं का हुआ सम्मान : आंगन बाड़ी केंद्र गंज पारा में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम



Hindi / दैनिक न्यूज / गुहा निषाद जयंती : गुहा निषाद भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त थे : यशोदा

गुहा निषाद जयंती : गुहा निषाद भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त थे : यशोदा :

Views • 38 / 32

खैरागढ़ ! DNnews-खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने ग्राम बिजलदेही में निषाद समाज के द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय गुहा जयंती में सम्मिलित हुए। श्रीमती वर्मा ने कहा कि गुहा निषाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की अनन्य भक्त थे। जब बनवास काटने श्री राम चन्द्र वन गए तो भक्त गुहा निषाद श्री राम जी की पैर पखारे और दोनों मित्रता कर नदी पार कराये।आगे उन्होंने कही कि निषाद समाज की सहयोग हमेशा मुझे मिलते आ रही है। छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने हर समाज की ख्याल रखते है. उन्होंने किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सर्वप्रथम कर्ज माफ किया फिर 2500 रु में धान खरीदी किये और इस वर्ष तो 2640 रु में खरीदी है भूमिहीन मजदूर को साल में सात हजार देने की काम कर रही है सरकार, श्रीराम जी के सम्मान में चंदखुरी में भव्य कौशिल्या माता की मंदिर व राम पद गमन की निर्माण किया तथा गौमाता के सम्मान में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर को 2 रु किलो व गोमूत्र को 4 रु किलो में खरीदी कर रही है जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के जनता की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।युवाओं को प्रोत्साहित करने युवा मितान क्लब की गठन कर साल में 1 लाख देने की कार्य कर रही है सरकार, जिससे प्रदेश की युवाओं में उत्साहित हैं।सामाजिक कार्यकर्ता की मांग पर निषाद भवन के लिये 6.50 लाख की घोषणा किया।
उक्त कार्यक्रम में जिला निषाद समाज अध्यक्ष संतोष निषाद ब्लाक निषाद समाज अध्यक्ष संत निषाद, लछमीकांत वर्मा, बीरबल वर्मा, बंशीलाल वर्मा राजेन्द्र वर्मा सहित बहु संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.