Latest News

खैरागढ़
inspection : खैरागढ़ कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों का सुपोषण और शिक्षा में कसावट लाने के लिए किया निरीक्षण


Dinesh Sahu
18-09-2023 05:14 PM
110
खैरागढ़ ! DNnews - खैरागढ़ के कलेक्टर, गोपाल वर्मा ने शनिवार को जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों में सुपोषण और पूर्व प्राथमिक शिक्षा में कसावट लाने के उद्देश्य से केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों और शिशुवती महिलाओं को मिलने वाले पोषक आहार के बारे में चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ADS
सुपोषण के लिए बच्चों और महिलाओं को नियमित गर्म पोषक आहार देने का निर्देश
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने औचक निरीक्षण के दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आर.के. जाम्बुलकर और आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सुपोषण के लिए बच्चों और शिशुवती महिलाओं को नियमित गर्म पोषक आहार देना है। उन्होंने इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों की योजनाओं, पात्र हितग्राहियों की संख्या और गरम भोजन की गुणवत्ता की जांच की। वहने बच्चों की दर्ज संख्या, उपस्थिति, और उन्हें मिलने वाले नाश्ते, गर्म भोजन, वजन, ऊंचाई, कुपोषित बच्चों और शिशुवती महिलाओं को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी साझा की।
ADS
गर्भवती महिलाओं के लिए भोजन की गुणवत्ता पर जांच
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के खैरा नवागांव और पैलीमेटा आंगनवाड़ी में निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिला और शिशुवती के लिए प्रदाय किए जाने वाले रेडी टू ईट और भोजन के पोषक आहार की गुणवत्ता पर हितग्राहियों से चर्चा की।
बच्चों ने कलेक्टर को कविता और गीत सुनाया
इसी दौरान, आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों ने समूह में अभिनय के साथ कलेक्टर को कविता और गीत सुनाया। कलेक्टर ने इस पर बच्चों को शाबाशी दी और उन्हें अपने हाथों से गर्म पोषक आहार परोसा।
सुपोषण अभियान के तहत महिलाओं को दिया गर्म भोजन
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 15 वर्ष से 49 वर्ष तक की एनीमिक बालिकाओं और महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन के बारे में मौके पर उपस्थित हितग्राहियों व कार्यकर्ताओं से जानकारी ली।
ADS
प्राकृतिक हवा और रोशनी की पर्याप्तता की जांच की दिशा में निर्देश
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के कक्षों में प्राकृतिक हवा और रोशनी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।
निरीक्षण में उपस्थित अधिकारीगण
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डी एस राजपूत, एसडीएम रेणुका रात्रे, जिला महिला बाल विकास अधिकारी आर के जामुलकर, अमरदीप अंचल, डॉ मकसूद, संजय देवांगन एवं वार्ड पंच, महिला समूह के सदस्य और कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
