हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

टॉप खबरें

KCG : खैरागढ़ के कबाड़ी दुकानों में अब तक नहीं हुई कार्यवाही : कबाड़ी दुकान के आड़ में अवैध कारोबार को दे रहे अंजाम

Dinesh Sahu

20-06-2023 02:15 PM
208

खैरागढ़ ! DNnews -खैरागढ़ नगर सहित जालबांधा, शेरगढ़, मुढ़ीपार जैसे जगहों पर कबाड़ी दुकान के आड़ में अवैध कारोबर जोरो से चल रहा है.जिस पर पुलिस अभी कार्यवाही नहीं की है. हालांकि पखवाड़े भर पहले DNnews ने कबाड़ी दुकान के संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. वही खबर प्रकाशन के बाद गंडई पुलिस के द्वारा गंडई के कबाड़ी दुकान पर जबरदस्त कार्यवाही की थी। लेकिन अब तक खैरागढ़ के एक भी कबाड़ी दुकानों में रेड कार्यवाही नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ नगर के अमलीपारा स्थित कबाड़ी दुकान में चोरी की मॉल खप रहा है. जिसका भनक पुलिस को नहीं लग रही है. 


इधर आसपास गॉव में रोजाना चोरी का मामला सामने आ रहा है. इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि यंत्रो की चोरी के आलावा अन्य सामानो की चोरी से ग्रामीण दहशत में है. अंदेशा यही लगाया जा रहा है कि चोरी का मॉल यही कबाड़ी दुकानों में खप रहा है. यदि ठीक ढंग से इन कबाड़ी दुकानों में रेड कार्यवाही की जाती है तो भारी मात्रा में अवैध सामान पकड़ा जा सकता है. 


मोटरसायकल सहित सायकल व बड़ी गाड़ी भी बिना डिस्मेंटल के कबाड़ी वाले मशीन से काटकर सबुत मिटा रहे है. जबकि दोपहिया वाहन ऑलरेडी आर टी ओ विभाग में रजिस्टर्ड रहता है. उसको भी कबाड़ी वाले बिना डिस्मेंटल के रातो रात काट रहे है.


नेताओं के संरक्षण में हो रहा अवैध कारोबार 

सूत्र बताते हैं कि आमलीपाड़ा स्थित कबाड़ी दुकान सबसे ज्यादा अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है, ग्रामीण क्षेत्र के छोटे कबाड़ी दुकान वालो का मॉल यही खपता है. जानकारी के मुताबिक उक्त कबाड़ी वाले नेता से लेकर अधिकारी कर्मचारी तक को सेटिंग करके रखा है. तभी तो आज तक इस कबाड़ी दुकान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है. खबर ये भी है कि उक्त कबाड़ी दुकान को संचालन करने के लिए बड़े नेता का इशारा ही काफी है. तभी बेख़ौफ़ होकर कबाड़ी दुकान के आड़ में अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है. अब देखना ये है की खबर प्रकाशन के बाद क्या कार्यवाही होती है ?


Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE