Latest News

खैरागढ़
KCG : पोस्टर ब्वाय का विधायक सपना : राम राम जपना पराये मॉल अपना : विधानसभा चुनाव कोई खिलौना नहीं है. जो जनता की सुनेगा वही ......


Dinesh Sahu
16-08-2023 12:05 PM
466
खुद की पंचायत में समस्या का अम्बार, जनता हो गए परेशान
खैरागढ़ ! DNnewsखैरागढ़ विधानसभा में एक ऐसा पोस्टर ब्वाय है जिनकी पोस्टर देखकर ऐसा लगता है मानो पुरे विधानसभा में इनकी चलती है. झूठ की चश्मा पहने महाशय को सामने वाला हमेशा बेवकूफ ही नजर आते है. ये मै नहीं महाशय ने कइयों को बोल चुका है.ये बात सच्च है की हर कोई अपने आपको बड़ा व इज्जतदार समझते है. भला इज्जत का इतना ही परवाह है तो महाशय को सभी दलों के लोगो के साथ तालमेल बनाकर रहना चाहिए।
ADS
खैर इनको इनके इज्जत की बहुत ही चिंता है. तीन चार पत्रकार साथी ने महाशय के बारे में बताया की विज्ञापन लगवा लेने के बाद तो पैसा देने का नाम ही नहीं लेता बल्कि उल्टा ही धमकी देना शुरू कर देते है. उछलता इतना है की आसमान छूने कुछ ही दूर बाकी हो. यानि एक तो मार्केट में इज्जत खराब कर रखा है. वही पत्रकारों के साथ सीधे मुँह बात भी नहीं करते.
ADS
आज मैंने उनको फोन लगाया मेरा विज्ञापन व एक आर्टिकल लिखा था उसका पेमेंट के लिए, व्हाट्सप में भी लिखा की आज आर्टिकल लिख रहा हु करके, व्हाट्सप देखने के बाद महाशय का फोन आया और कहने लगा, तुम्हारी क्या औकात है. मैंने भी जवाब में कह दिया मेरा औकात तुमसे काम ही है. तुम झूठ के चस्मा पहने हो और मै........
ADS
खुद के ग्राम पंचायत में इनके खिलाफ शिकायतों की फुलझड़ी लगी हुई है. जिसका जांच अभी तक चल रहा है. महाशय इतना ही पॉपुलर होता तो ग्राम पंचायत में इनके खिलाफ एक भी शिकायत नहीं होती. ग्रामीणों ने इनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए है. फिर क्या जवाब देने के लिए कुछ ग्रामीणों को बहलाफुसलाकर जनपद पंचायत खैरागढ़ पहुंच गए. एक तो बेचारा खैरागढ़ विधानसभा के सपना देख रहे है. वही आये दिन समाज के लोंगो व राजनितिक लोंगो से उलझते रहते है. ऐसे में विधायक तो बहुत दूर दोबारा सरपंच बनने के लिए इनको भारी मशक्कत करनी पड़ेगी.
साहू समाज में बताता है अपने आपको हीरो
समाज में किसका चलता है. और किसका नहीं चलता ये तो समाज के लोग अच्छी तरह से जानते ही है. समाज के व्हाट्सअप ग्रुप में इनका किसी न किसी से झगड़ा होता रहता है. जिला अध्यक्ष चुनाव के तो ये समाज में बात रखने के बजाय शाम होने के बाद व्हाट्सअप में बीजी हो जाते है. और तो और जब सामाजिक कार्यक्रम व राजनितिक कार्यक्रम होता है तो कार्यक्रम स्थल बैनर पोस्टर से भरा पड़ा रहता है. अंदर खाने में देखो तो समाज में इनका कोई रोल नहीं है. वैसे भी साहू समाज में विधानसभा टिकिट के कई धुरंधर दावेदार है. जो बर्षो से पार्टी के सेवा करते आये है. ये महाशय सरपंच क्या बन गया, संगठन में छोटा पद क्या मिल गया हवा में उड़ना चालू कर दिया।
ADS
व्हाट्सअप में करवा रहे सर्वे
हाल ही में उनका मुझे व्हाट्सअप आया जिसमे '' हमारा विधायक कोन होना चाहिए '' लिखा हुआ है. महाशय ने अपना नाम सबसे ऊपर रखा है, दूसरे स्थान पर वर्तमान विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा,तीसरे स्थान पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, और चौथे स्थान पर कृषि उपज अध्यक्ष दशमत जंघेल का नाम लिखा हुआ है.महाशय इसी सर्वे को फाइनल मानकर चल रहे है. और लोगो को फोन करके खुद को वोट देने की अपील करते है.
ADS
क्रमशः .......
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
