Latest News

खैरागढ़
KCG में निर्माण कार्यों में दिव्यांगजनों के लिए समावेशी संरचनाओं का अभाव : प्रशासन का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं


Dinesh Sahu
07-10-2023 04:02 PM
68
खैरागढ़ ! DNnews- केसीजी जिला में सार्वजनिक संस्थानों में निर्माण कार्य पुराने ढर्रे पर बन रहा है.जिले में बन रहे विभिन्न निर्माण कार्यो में प्रशासन की लचर व्यवस्था से पब्लिक पैलेस में बन रहे दिव्यांग जनो के हिसाब से एक भी ढांचा नहीं बन रहा है.
ADS
समावेशी संरचनाएँ आवश्यक हैं
समावेशी ( inclusive) संरचना बनने से दिव्यांग जन,वृद्ध जन,गर्भवती महिलाओ को चलने फिरने में आसानी होगी, ग्राम पंचायत स्तर में, नगर पंचायत,नगर निगम स्तर में समावेशी संरचना बनना बहुत ही अनिवार्य है. ताकि समावेशी संरचना का लाभ सभी को मिल सके.
ADS
सरकार के प्रयास और असफलता
2009 में भारत सरकार हस्ताक्षर किया था की भारत में जितने भी सरकारी संस्थान है सबको दिव्यांग समावेशी बनाये जाने का निर्देश जारी हुआ था, लेकिन आज भी भारत सरकार के अनुरूप काम नहीं हो रहा है.
सुगम्य भारत योजना का महत्व
सुगम्य भारत योजना के तहत हर सरकारी निर्माण कार्य व संरचना डिसेबल इन्क्लूसिव होना चाहिए। खासतौर पर ग्रामीण इलाको में समावेशी संरचनाओं को बनाने प्रशासन थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रहा है.
ADS
सरकार ने तो प्रयास जरूर किया है. लेकिन अमल नहीं हो रहा है. रेलवे, एरोप्लेन, पंचायत भवन, स्कुल, शौचालय,सहित सभी विभागों में रैम्प व रेलिंग की अनिवार्यता तय की है. लेकिन सरकार के प्रयास असफल होते दिखाई दे रहा है.
शिक्षा में दिव्यांगजनों के लिए कदम
भारत में स्कूली योजनान्तर्गत सभी स्कूलों में निःशक्त शौचालय अनिवार्य रूप से बनाया जाना था. लेकिन विभाग इसमें जरा भी रूचि नहीं दिखाई. जिसका परिणाम यह है. कि जिस स्कुल में निःशक्त शौचालय बनाया गया वहा शसक्त व्यक्ति ठीक से बैठ नहीं पायेगा, वहां भी मापदंड के हिसाब से ढांचा नहीं बना है. शौचालय में न तो रैम्प का ठिकाना है, और ना ही रेलिंग का,
ADS
छत्तीसगढ़ में कम से कम 5-10 प्रतिशत आबादी दिव्यांग जनो का है.पंचायतो में इन आबादी को बैठक आदि से वंचित होना पड़ रहा है.
जिले में दिव्यांग जनों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा
स्कुल जाने वाले बच्चो को छत्रवृत्ति पेंशन की पात्रता हो, दृष्टिहीन को राइटर उपलब्ध हो,ब्रेल की सुविधा हो, स्कूलों में दिव्यांगजनों के लिए प्रशिक्षित शिक्षक, कौशल विकाश का प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जो पूरी तरह से विफल दिखाई पड़ता है,
बहरहाल केसीजी में में दिव्यांगजनों का परफेक्ट आंकड़ा विभाग के पास नहीं है. वही कई ग्राम पंचायतो में दिव्यांगजनों का सूचि तक नहीं है. वही अधिकांश दिव्यांग जनो को शासकीय योजनाओ का लाभ भी नहीं मिल रहा है.
ADS
खैरागढ़-छुईखदान ब्लाक में दिव्यांग जनों की आबादी
खैरागढ़-छुईखदान ब्लाक में दिव्यांग जनों की आबादी है : अस्थिबाधित 1057, दृष्टिबाधित 123, मूकबधिर 108, मानसिक 95, बहुविकलांग 33, और श्रवण बाधित 72, जिससे प्राप्त होता है कि खैरागढ़-छुईखदान ब्लाक में कुल 2996 दिव्यांग जन निवास करते हैं।
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
