Latest News

दैनिक न्यूज
KCG: लंबित भू-अर्जन के किसानो को मिलेगा मुआवजा : कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अधिकारियो को दिए निर्देश


Dinesh Sahu
17-05-2023 05:32 PM
131
खैरागढ़ ! DNnews -केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विभिन्न परियोजनाओं के तहत भूअर्जन के पुराने लंबित प्रकरणो के हितग्राहियों को तत्काल मुआवजा भुगतान के लिए निर्देश दिए है। लंबे समय से किसानों को भूअर्जन के अंतर्गत मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई थी, जिससे किसान मुआवजे की राशि को लेकर चिंतित थे।
इन किसानों को मिलेगा मुआवजा
सुरही जलाशय परियोजना में ग्राम भरदागोंड से जगेसर पिता कंगलू राशि 1900, कृष्णा पिता फेरू़ राशि 2850, विचारपुर से ठाकुर राम राशि 14777, ग्राम रोड़ अतरिया से भीखम पिता समारू मुआवजा राशि 3242, सियाराम पिता हल्लू 18859, तमस पिता राजाराम 1852, नाबा. मोकरन पिता सुरेश वगै. 9030, सुदामा पिता झुमुक 20375, शत्रुहन पिता झुमुक 3705, गीतालाल पिता हल्लू 1960, राजूलाल पिता हल्लू 12040, श्यामलाल पिता हल्लू 6020, डाराबाई पिता रामाधीन 34498, तिरिथ पिता रामचरण राशि 18754, ग्राम सीताडबरी से सुरूज पिता सालिक मुआवजा राशि 241 रुपये। चारभांठा जलाशय परियोजना में एक किसन पुदुक पिता ठाकुर राम ग्राम चारभांठा मुआवजा राशि 6215, पिपरीया जलाशय परियोजना में पांचा किसानों ग्राम पदमावतीपुर से मुखौतिन पति कंसू मुआवजा राशि 7366, रामाधार पिता हन्नू 2265, ग्राम गढबंजा से मेहतरीन पिता घसिया वगै. राशि 279, ग्राम खैरबना से देवानंद पिता देवेन्द्र वगै. राशि 6454, ग्राम पिरचाटोला से कुजू पिता बैसाखू राशि 4708 है।
इसी तरह साल्हेवारा जलाशय परियोजना में दो किसानों ग्राम बरबसपुर बिसनाथ पिता जग्गू वगै. मुआवजा राशि 1522, ग्राम बरबसपुर से बिसौहा पिता पदुम वगै. राशि 3554, टेकापार जलाशय परियोजना में एक किसान ग्राम रामपुर नवागांव बृजमोहन पिता रिखीराम वगै. मुआवजा राशि 4080, जीराटोला परियोजना में पांच किसानों ग्राम जीराटोला से संतराम पिता मंगलू वगै. मुआवजा राशि 1339, जितेन्द्र पिता तोमरसिंग राशि 657, बहादुर वगै. राशि 1785, कंवल पिता गौतम राशि 26078, गजानंद पिता रामचंद राशि 8765, पंडरिया जलाशय परियोजना में तीन किसानों ग्राम भरदागोड से घेवरचंद पिता सुगालचंद वगै. मुआवजा राशि 50053, राधेलाल पिता पल्टन वगै. राशि 19154, ग्राम विचारपुर से पुरानिक पिता बैसाखु राशि 274, मानिकचौरी डायवर्सन में दो किसानों ग्राम गर्रा जलकीबाई पिता कृतराम मुआवजा राशि 1038, कंवलबाई पिता हीरालाल मुआवजा राशि 1728, पेण्डरवानी माईनर में एक किसन फिरतूराम पिता जनक ग्राम बरबसपुर मुआवजा राशि 10272 सुतियापाठ परियोजना में एक किसान भूलाराम पिता घुरवा ग्राम चिलगुडा मुआवजा राशि 1495 है।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
