हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

छत्तीसगढ

केसीजी कलेक्टर डां. सोनकर ने एडीबी के तहत बन रहे सड़क निर्माण का किया निरीक्षण : सड़क निर्माण मे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही : कलेक्टर

Dinesh Sahu

27-11-2022 03:30 PM
48

खबर का असर : कुछ जगहों पर हुए डेमेज को जल्द ही सुधारने का दिये निर्देश

खैरागढ़ ! DNnews-24 नवंबर को खैरागढ-छुईखदान-गंडई कलेक्टर डॉ जगदीश कुमार सोनकर द्वारा एडीबी के तहत बन रहे छुईखदान से दनिया सड़क मार्ग का निरीक्षण किया गया. जहां उपस्थित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता को लेकर समझाइश दी. कलेक्टर ने सड़क निर्माण मे किसी भी तरह का लापरवाही बर्दाश्त नही करने की बात कही.

रेसिडेंट इंजीनियर को मुख्यालय मे रहने कहा
इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित रेसिडेंट इंजीनियर को मुख्यालय मे रहकर कार्य को संपादन करने की बात कही. बता दे कि ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत किया जा रहा था कि उक्त सड़क निर्माण के देखरेख मे लगे रेसिडेंट इंजीनियर मुख्यालय मे नही रहते .जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा था. जब रेसिडेंट इंजीनियर साइड पर ही नही रहेंगे तो ऐसे मे बेहतर सड़क निर्माण की कल्पना भी नही कर सकते। ग्रामीणो ने यह भी शिकायत की है कि उक्त इंजीनियर एक तो फोन नही उठाते. और उठाते भी है तो ठीक से बात नही करते.

भूमि अधिग्रहित किसान इसलिए परेशान
बता दें कि मार्ग निर्माण के चौड़ीकरण की जद में छुईखदान से लेकर दनिया तक एक दर्जन से अधिक गांव के सैंकड़ों मकान और बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया है जिसके लिए इन प्रभावित मकान मालिकों को एडीबी द्वारा एक एनजीओ से सर्वे और गणना कराकर सहायता राशि (मुआवजा) बांटा गया है l किसानों को चेक तो दे दिया गया है किन्तु गणना पत्र नहीं दिया गया l जिससे किसी भी प्रभावितों को ये पता नहीं कि उनकी कितनी सम्पत्ति का मुआवजा मिला है और कितने तोड़े जा रहे हैं l प्रभावित परिवारों द्वारा इस संबंध में एडीबी और पीडब्ल्यूडी विभाग के आधिकारों से निवेदन कर गणना पत्र मांगा गया, किन्तु पिछले 6 माह से आज कल कहते हुए लगातर घुमाया जा रहा है l कभी कहते हैं कि गणना पत्र गोपनीय होता है इसे नहीं दिखाया जाता, तो कभी झूठे नियम बता कर किसानों को गुमराह कर रहे हैं l

उदयपुर के नाली को जल्द बनाने का आदेश
सड़क निर्माण के दौरान नलजल के तहत बने पाईपलाईन व नल को छतिग्रस्त करने के वजह से पेयजल मे ग्रामीणो को परेशानी हो रही है. जिस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कलेक्टर ने जल्द ही पाइपलाइन को सुधारने व नल को लगाने ठेकेदार को निर्देशित किया गया. इसके अलावा नालीको भघ बनाने सख्त निर्देश दिया गया.

ये था खबर https://dnnews.in/post/resident-engineers-always-remain-missing-in-chuikhdan-daniya-gandai-road-constructionhere-the-whereabouts-of-the-calculation-sheet-is-not-known

DNnews ने उठाया था मुद्दा

बता दें कि ने 20 नवंबर को सड़क की गुणवत्ता व रेसिडेंट इंजीनियर के कामो को लेकर खबर प्रकाशित किया था . जहां इंजीनियरो की लापरवाही से सड़क निर्माण मे सही गुणवत्ता दिखाई नही दे रहा है. यही वजह है कि केसीजी कलेक्टर ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया.

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE