Latest News
अपराध
KCG POLICE की कार्यवाही : 52 परी के आशिको को साल्हेवारा पुलिस ने धर दबोचा : दो प्रकरणो में 6 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार


Dinesh Sahu
05-08-2023 09:33 PM
277
खैरागढ़!DNnews- केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा एक दिन पहले ही केसीजी अंतर्गत सभी थाना एवं चौकी के प्रभारियों का बैठक रखा गया था जिसमें सख्त निर्देश दिया गया था कि जुआ, सट्टा, गांजा व अवैध शराब पर नजर बनाये रखे.
इधर थाना प्रभारी साल्हेवारा उप निरीक्षक रामनरेश यादव के नेतृत्व में साल्हेवारा पुलिस सउनि चेतन नेताम, प्रधान आरक्षण नरेश वर्मा, प्रधान आरक्षक दीपक भोई, आरक्षक इस्माईल खान, शैलेष यादव, के द्वारा ग्राम भ्रमण, पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि रायसिंग के मुर्गा दुकान के आगे आम झाड़ के पास दो अलग-अलग स्थानो पर सार्वजनिक जगह में रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से जुंआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया.
आरोपीगण 1 प्रहलाद नेताम पिता परदेश नेताम उम्र 27 वर्ष, 2 परदेशी यादव पिता माहन यादव उम्र 45 वर्ष, 3 सुखचैन मेरावी पिता स्व0 नवल सिंग मेरावी उम्र 52 वर्ष सभी साकिनान साल्हेवारा थाना साल्हेवारा जिला केसीजी छ0ग0 के कब्जे से नगदी रकम 2100/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया. तथा आरोपीगण 1 अज्जू यादव पिता बुधन यादव उम्र 30 वर्ष, 2 विष्णु डेहरिया पिता ढेलउ डहरिया उम्र 39 वर्ष, 3 दुर्गेश पटेल पिता रामकिशन पटेल उम्र 24 वर्ष सभी साकिना साल्हेवारा थाना साल्हेवारा जिला केसीजी छ0ग0 के कब्जे से नगदी रकम 1575/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है.
आरोपियो के विरूद्ध थाना साल्हेवारा में अपराध क्रमांक 24/2023 एवं अपराध क्रमांक 25/2023 धारा - 3 (2)छ0ग0 जुंआ (प्रतिषेध) अधि0 2022 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तथा इसके अतिरिक्त थाना साल्हेवारा में प्रार्थी को मारपीट करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 22/2023 धारा 294,323,506,34 भादवि0 एवं अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 294,323,506 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
