हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

KCG Police Action : पड़ोसी से विश्वास जताना विधवा महिला को पड़ा महंगा, पड़ोसी ने 3 लाख 40 हजार का दिया गच्चा, गिरफ्तार। : भरोसे का फायदा उठाकर अपने ही रिश्तेदार को दिया धोखा.

Dinesh Sahu

21-11-2022 09:00 PM
341

 खैरागढ ! DNnews-खैरागढ पुलिस इन दिनो बेहतर काम के लिए जाना जा रहा है. लेकिन क ईयो ऐसे पुराने मामले है जिसे हल करना जरूरी है. प्रार्थिया सीताबाई यादव पति स्व. संजीव यादव उम्र 48 साल वार्ड नं. 19 टिकरापारा खैरागढ़ द्वारा थाना मे लिखित शिकायत दर्ज कराई कि प्रार्थिया सीता यादव पति स्व. श्री संजीव यादव जो इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय मे भृत के पद पर कार्यरत हूं।

बैंक आँफ महाराष्ट्र मे अपना होना बताया. जिसमे लगभग 5.86 लाख था। पासबुक एंट्री कराने पर पता चला की मेरे खाते से एटीएम एवं चैक के माध्यम से किसी टापेन्द्र यादव द्वारा लगातार लगभग 3.40 लाख की राशि निकाल ली गई है। टापेन्द्र यादव जिसका प्रचलित नाम मोनू यादव है जो अपने पडोस मे रहना बताया. ये भी बताया कि बचपन से मेरे परिवार से इसका अच्छा संबंध रहा है। इसी भरोसे के कारण घर के छोटे मोटे कार्य इनसे ही करवाते है अपने अनुकंपा नौकरी में आने के पश्चात खाता खुलवाने एवं अन्य कार्य में इनका सहयोग रहा है।

टापेन्द्र यादव उर्फ मोनू यादव मेरे बैंक खाता की जानकारी रखते हुए प्रार्थिया के नाम का हस्ताक्षर अपने हाथ से लिखकर जालसाजी कर एवं एटीएम कार्य के माध्यम से लगातार जुमला रकम 3,40,000/- रूपये को प्रार्थिया सीताबाई यादव को धोखा देकर आहरण कर अपने उपयोग में लाया है की रिपोर्ट पर अपराध सदर अपराध धारा 420,467,468,471 भादवि पाये जाने से थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 716/22 कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी टापेन्द्र यादव उर्फ मोनू यादव साकिन वार्ड 19 टिकरापारा खैरागढ़ को हिरासत में लिया गयाा। आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर थाना खैरागढ मे अपराध क्रमांक 716/22 धारा 420,467,468,471 भादवि मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। आरोपी का हस्ताक्षर नमूना लिया जा कर हस्तलिपि विशेषज्ञ से मिलान करवाया जाएगा.

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप सउनि बिरेन्द्र चंद्राकर, प्रकाश सोनी सरिता वर्मा, प्रधान आरक्षक तेजान सिंह, आरक्षक संजय कौशिक, डुलेश्वर साहू, कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू महिला आरक्षक ठानेश ठाकुर की अहम भूमिका रही है।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE