हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

KCG पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 1 करोड़ लोन दिलाने व दिल्ली क्राईम ब्रांच बनकर सायबर ठगी करने वाला गिरोह दिल्ली से गिरफ्तार :

Dinesh Sahu

23-12-2022 06:53 PM
412
राज्य में पहली बार साइबर अपराध में सर्वाधिक रिकवरी

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा स्वयं अवलोकन एवं अनुसंधान टीम का गठन कर, नई दिल्ली रवाना किया गया।


खैरागढ़ ! DNnews- मोहम्मद जियाउल हक अशरफी पिता मोहम्मद अजिजुल हकीम उम्र 40 वर्ष निवासी ईतवारी बाजार खैरागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इंडियन बुल्स नामक कंपनी के द्वारा दिनांक 14.01.2021 से लगातार 1 करोड़ रूपये लोन दिलाने का झांसा देकर तथा बाद में रूपये वापस दिलाने के नाम पर दिल्ली क्राईम ब्रान्च बनकर विभिन्न बैंको के अलग -अलग खातो में कुल रकम 44,56,000/- रूपये जमा कराकर ठगी किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 748/2022 धारा 420 भा.द.वि.66 (डी) आईटी एक्ट कायम किया गया।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये स्वंय संज्ञान लेकर अज्ञात आरोपी के मोबाईल नंबर का लोकेषन एवं पता का विष्लेषण कर जिले के अनुभवी एवं योग्य पुलिस अधिकारियों का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में उप-पुलिस अधीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में उनि सतीष पुरिया, सउनि विरेन्द्र चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक आशीष वर्मा, आरक्षक शिशुपाल साहू, सत्यनारायण साहू का टीम को नई दिल्ली रवाना किया गया। जहां दिल्ली में आरोपियों के द्वारा बड़ी चालाकी से दिल्ली के भीड़-भाड़ इलाके में कार पार्क कर बैलेनो कार के अन्दर से कॉल सेन्टर की तर्ज पर ऑपरेट कर लोगो को ठगी का शिकार बनाते थे। केसीजी टीम के द्वारा आरोपी का मोबाईल नंबर  का लगातार लोकेशन लिया जा रहा था, किन्तु कुछ समय बाद ही मोबाईल नंबर बंद हो गया । टीम द्वारा पतासाजी के दौरान आरोपियो के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले बोलेनो कार DL4 CA 2695 पर संदेह होने पर जिसका पीछा कर
व्हीकल आईडेन्टी सिस्टम की सहायता से कार से जुड़ी हुई परमानेन्ट नम्बर ज्ञात कर लिंक मोबाईल नंबर से लोकेशन प्राप्त कर, कार की घेराबंदी कर उक्त सफलता प्राप्त की गई, क्योकि आरोपियों द्वारा पूर्व में संचालित मोबाईल नंबर को बंद कर दिया गया और बाद की पतासाजी में नया नम्बर ही उपयोगी रहा, जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर 2 आरोपी को पकड़े व तीसरे आरोपी तक पहुंचने में पकड़े गये आरोपियों द्वारा तीसरे आरोपी के बताये गये मोबाईल नंबर के लोकेशन के आधार पर पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई।


जिसमे मुख्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में निम्न राशि/संपत्ति बरामद की गई है.

ये सामान बरामद किया गया
जप्त मोबाइल 12 नग जिसकी कीमत1 लाख रू.बैंक एकाउंट फ्रिज ,नगद राशि 8 लाख 2 हजार रूपये,सोने की चैन1 लाख रूपये बैलेनो कार 8 लाख रूपये, प्रापर्टी का कागजात 27 लाख रूपये सहित कुल 44,02,000 रूपये बरामद किया गया है.

पहली बार साइबर ठगी के अपराध में पुलिस द्वारा ठगी की राषि 100 प्रतिशत बरामदगी की गई है। उक्त प्रकरण में तकनीकी कार्य हेतु केसीजी साइबर से सउनि टैलेष सिंह,सउनि मुक्तेश्वर पुरी गोस्वामी, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, जयपाल केंवट, त्रिभुवन यदु, कमलकांत साहू, विकास सिंह,गंगासिंह वर्मा, राकेश साहू, बुद्धेश्वर टोन्ड्रे,रमलेश मंडावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • मिशन को सफल बनाने के लिए हमने अपराधियों के करीब पहुंच गए थे. लेकिन हमें यह नहीं पता कि यही व्यक्ति अपराधी है उनके साथ हमने कई बार खाना भी खाया. आपस में बातचीत भी की लेकिन हम समझ नहीं पा रहे थे यही व्यक्ति अपराधी है अंततः हमें 100% शक हुआ और हमने उसको धर दबोचा राजेश साहू उप निरीक्षक खैरागढ़

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE