हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

KCG-नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को महज चंद घण्टे में किया गिरफ्तार :

Dinesh Sahu

21-12-2022 03:25 PM
676
गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल

खैरागढ ! DNnews- 20 दिसंबर को गंडई थाना मे लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 दिसंबर शनिवार के शाम करीबन 6ः00 बजे अपने घर में खाना बना रहा था, उसकी मंझली नाबालिक लडकी उस समय घर में थी जिसे दिया जलाने के लिये बोला तो दिया जलाई उसी समय गांव का चतुर जंघेल उसके घर आया और क्या सब्जी बना रहे हो चाचा कहकर पूछा और चला गया. कुछ देर बाद उसकी मझली नाबालिक लडकी भी कही चली गई आधा घंटा बाद उसकी लडकी के घर नही आने के पर आस पास पता तलास किया जो पता नही चला कुछ देर बाद उसकी मंझली नाबालिक लडकी डरी सहमी घर आई जो कांप रही थी जिसे प्रार्थी द्वारा क्यों डर रही हो क्या हुआ कहकर पूछने पर कुछ नही बताई. 19 दिसंबर के शाम को डरी सहमी हुई उसकी नाबालिक लडकी ने बतायी कि उसके कमर में दर्द हो रहा है एवं शनिवार को जब मै बाहर गई थी तब गांव का चतुर जंघेल उसे बहला फुसलाकर राहेर खेत में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया है, कि रिपोर्ट पर थाना गंडई में अप0क्र0 337/2022 धारा 376 (2)(क)(ख) भादवि0, 4 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टाॅप के द्वारा नाबालिक लडकी को बलात्कार करने वाले आरोपी चतुर जंघेल पिता उत्तम जंघेल उम्र 24 साल निवासी सम्बलपुर थाना गंडई को पता तलास कर ग्राम सम्बलपुर जाकर घेरा बंदी कर महज चंद घण्टो में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

20 दिसंबर को ग्राम चकनार के ग्रामीणों के शिकायत पर गांव में लोगों से अनावश्यक वाद विवाद कर शराब पीकर गाली गलौज उपद्रव कर गांव में अशांति फैलाने वाले अनावेदक भुवन राम पटेल पिता मोहन राम पटेल उम्र 48 साल निवासी चकनार थाना गंडई के विरूद्व प्रतिबधात्मक धारा 151/107,116,(3) जा.फौ. की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE