Home / Uncategorized / KCG : चेक पोस्ट में सूरक्षाकर्मी से जानलेवा हमला : फरार आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया जेल

KCG : चेक पोस्ट में सूरक्षाकर्मी से जानलेवा हमला : फरार आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया जेल : बोलेरो वाहन से सुरक्षा कर्मी को मारी टक्कर, सुरक्षा कर्मी खून से लतपथ

Wait
खैरागढ़ ! DNnews- 10 मार्च को प्रार्थी पारस राम पिता टीकम राम प्रधान आरक्षक परिवहन विभाग चेक पोस्ट छोटा मानपुर थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10 मार्च के रात्रि में मानपुर नाका मे बैरियर ड्यूटी पर तैनात थे कि रात्रि 11ः00 बजे वाहन क्रमांक सीजी 10 एफ 6921 ग्राम नर्मदा तरफ से परिवहन चेक पोस्ट मानपुर नाका के पास आकर रूका जिसका वाहन चालक ज्वाला प्रसाद यदु बैरियर मे तैनात कर्मचारियों को मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर चेक पोस्ट के नाका को उखाड के फेक दूंगा बोलने लगा. जब नाका में तैनात सुरक्षाकर्मी चिरजिवेन्द्र कुमार नेताम निवासी छोटा मानपुर एवं सफाई कर्मी नरेन्द्र धुर्वे,ग्रामवासी पन्ना लाल मेरावी के द्वारा आरोपी को गाली गलौच से मना कर वंहा से जाने को बोला गया तो वाहन चालक आरोपी ज्वाला प्रसाद तुम लोगो को देख लूगां, छोडूगां नही कहते गाली गलौच करते हुये वहाॅ से अपनी बोलेरो गाडी लेकर चला गया. थोडी देर बाद वाहन चालक ज्वाला प्रसाद यदु अपने एक साथी केवल साहू के साथ अपने बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 10 एफ 6921 से चेक पोस्ट के पास दुबारा आया और उपस्थित कर्मचारियों को फिर से माॅ बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा. और गाडी को थोडा आगे करके आज तुम लोगो को जान से ही खत्म कर दूंगा कहकर जान से मारने की नियत से अपने बोलेरो वाहन को फुल स्पीड में रिवर्स करके ड्यूटी में लगे सूरक्षाकर्मी चिरजिवेन्द्र नेताम को अपने बोलेरो वाहन से टक्कर मारकर भाग गया. जिससे सुरक्षाकर्मी चिरजिवेन्द्र नेताम सडक पर सिर के बल गिर गया और उसके नाक, कान,सिर से खून बहने लगा जिसे तत्काल उपस्थित कर्मचारियों द्वारा अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया जंहा आहत चिरविजेन्द्र गंभीर अवस्था मे भर्ती है. रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 307,186,294,506,323,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा के निर्देशन पर निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी गंडई के नेतृत्व में थाना गंडई में टीम तैयार कर आरोपी के मिलने के संभावित स्थानो पर दबिश दी गयी और त्वरित कार्यवाही करते हुय अल्प समय में ही आरोपी 1 ज्वाला उर्फ फतेह यदु पिता स्व0 गजेन्द्र प्रसाद यदु उम्र 30 साल निवासी ग्राम चुचरूंगपुर,2 केवल साहू पिता फिरतू राम साहू उम्र 25 साल साकिन चुचरूगपुर थाना मोहगांव जिला केेसीजी को घटना मे प्रयुक्त वाहन के साथ विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में सहायक सउनि नारायण लाल सिन्हा, आरक्षक लखेश्वर पटेल, प्रेमलाल मंडावी, ईश्वर मरकाम नरेश ठाकुर, ईश्वर मरकाम मनोज बंजारे, का सराहनीय भूमिका रहा।
खबरें और भी हैं...
Recent News
Advertise with usContact UsPrivacy PolicyCookie PolicySite MapTerms & Conditions and Grievance Redressal Policy

Copyright © 2022-23 DNnews., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.