हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

KCG- यहां के आरआई भरपूर चढ़ावा मंगता है : क्षेत्रवासी आरआई के कार्यप्रणाली से परेशान, मुख्यालय के बजाए गृह नगर डोंगरगढ़ से आना-जाना करते हैं जनाब :

Dinesh Sahu

18-12-2022 08:26 PM
321

Dileep shukla salhrwara.

खैरागढ ! DNnews- केसीजी जिला निर्माण के बाद अफसर शाही हावी हो गया है. आए दिन तहसीलदार, पटवारी, आर आई की शिकायत लगातार मिल रही है.एक बात और है. जिला निर्माण के बाद भी किसानों को अपने छोटे से छोटे कार्यों के लिए भटकना पड़ रहा है l ऐसा ही एक मामला गंडई तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल पेंडरवानी के आर आई निर्मल सांगड़े के कार्यशैली से किसान त्रस्त हो गए हैं l


इस संबंध में क्षेत्र के किसानों ने बताया कि आर आई के द्वारा समय सीमा में किसानों के जमीन का बाटांकन नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते नकल नहीं मिल पाता है और किसान भटकते रहते हैं l आर आई निर्मल सांगडे के कार्यालय का न अता पता है और न निवास स्थान का l इनसे मिलने के लिए कई कई दिनों तक तहसील कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है l

इस सम्बंध में जानकारी मिली है कि आर आई निर्मल सांगड़े अपने गृह नगर डोंगरगढ से आना जाना करते हैं , जिसमें भी पूरे महीने भर में आधा से ज्यादा दिन आते भी नहीं है l मोबाइल में भी सम्पर्क होगा भी तो शाम चार बजे के बाद l दिनभर फोन उठाते भी नहीं है l

कई बार इस संबंध में आर आई की हरकतों की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी हैं l तेंदुभाठा गांव के किसान तो महिनों चक्कर लगा कर थक चुके थे, नक्शा बाटांकन के लिए l जब गांव के लगभग 40 किसानों ने गंडई तहसील कार्यालय को घेरने का अल्टीमेटम दिए, तब कहीं जाकर किसानों की जमीन का बाटांकन को अप्रुव किया आर आई ने l इस संबंध में गांव के किसान भगत साहू ने तत्काल आर आई को इस क्षेत्र से हटाने की मांग करते हुए, किसी दुसरे आर आई की पोस्टिंग करने की मांग की है l

इसी तरह आनलाइन नक्शा में सुधार कार्य हो या किसानों के ऐसे कार्य जिसे आर आई को ही करना होता है, वैसे कार्य महीनों महीनों से पेंडिंग पड़े हुए हैं l आर आई के कार्य शैली से किसान त्रस्त हो गए हैं l

किसान मितान लेख राम जंघेल ने बताया कि कई बार हल्का पटवारी के द्वारा कार्यों को समय सीमा में कर दी जाती है, किंतु इसका अप्रूवल आर आई को करना होता है उसे लेन देन किए बिना जब तक नहीं करता है, जब तक चढ़ावा न मिल जाय l राज्य सरकार किसानों की हित में काम कर रही है और इधर आर आई किसानों के काम नहीं कर सरकार की छबि को धूमिल करने में तुली हुई है

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE