Latest News

दैनिक न्यूज
मुढ़ीपार परिक्षेत्र संगठन एवं रचनात्मक कार्य में अग्रणी-घम्मन साहू : टाईल्स लगाने एक लाख की घोषणा

Dinesh Sahu
24-03-2023 05:21 PM
76
भक्त माता कर्मा की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
खैरागढ़! DNnews-नवीन जिला खैरागढ़- छुईखदान- गंडई के सबसे बड़े ग्राम मुढ़ीपार में तेली समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1007 वी परिक्षेत्रीय व ग्रामीण स्तरीय जयंती एवं प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 23 मार्च दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि घम्मन साहू सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव, जिला अध्यक्ष भाजपा, प्रमुख अतिथि विप्लव साहू सभापति उद्योग एवं सहकारिता राजनांदगांव ,अध्यक्षता श्री परमानंद साहू संरक्षक तहसील साहू संघ खैरागढ़, विशिष्ट अतिथि दाऊ भूपेंद्र सिंह ठाकुर समाजसेवी, कुमारी घनश्याम सिन्हा सरपंच मुढ़ीपार ,श्री पल्टू राम साहू सरपंच परसाही, यदुकुमार साहू कार्यकारी अध्यक्ष तहसील साहू संघ, श्री मति कांती केशव साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ ,गोपाल साहू सचिव तहसील साहू संघ,जे.एल.चौधरी, गौतम चंद जैन,नरोत्तम सिन्हा, दया राम निर्मलकर, श्री प्रभात साहू अध्यक्ष चारभाठा, धनसिंह साहू सचिव चारभांठा,भागवत साहू सचिव ग्राम पंचायत मुढ़ीपार, अजर साहू सचिव ,पंचू राम साहू उपसरपंच मुढ़ीपार,विष्णु साहू उपाध्यक्ष मकुंदी खपरी एवं समाज के पदाधिकारियों व सामाजिक बंधुओं के उपस्थिति में भक्त माता कर्मा की प्राण प्रतिष्ठा व महा आरती कर शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि साहू जी ने अपने उद्गार में कहा कि ग्रामीण एवं परीक्षेत्रीय साहू संघ मुढ़ीपार सामाजिक, धार्मिक,संगठन के कार्यो,मेधावी छात्र- छात्राओं के सम्मान हो ऐसे रचनात्मक कार्यों में हमेशा आगे रहा है।तहसील साहू संघ के अध्यक्ष के समय मे सर्वश्रेष्ठ परिक्षेत्र का अवार्ड मुढ़ीपार को मिला है।अध्यक्ष लादू राम साहू के मार्गदर्शन में युवा संयोजक कुमेश साहू के नेतृत्व में परिक्षेत्र अंतर्गत मुढ़ीपार, परसाही , कुसुमकुंआ, टेकापार, मुड़पार, खम्हारडीह, गुमानपुर मैं विशाल बाइक रैली व महिला प्रकोष्ठ के संयोजन में भव्य शोभायात्रा के लिए मुक्त कंठ से भूरी-भूरी प्रंशसा करते हुवे ।अपने निधि से साहू भवन में टाईल्स लगाने के लिए एक लाख देने की घोषणा की।
प्रमुख अतिथि विप्लव साहू जी ने सभी को बधाई प्रेषित किया, युवाओं की भागीदारी को सहरानीय कदम कहा।अपने निधि से साहू भवन के पास नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति की जानकारी दी।
अध्यक्षता कर रहे परमानंद साहू ने नवरात्रि पर्व में माता जी का मूर्ति स्थापना व जयंती की बधाई व शुभकामनायें दिया। दाऊ जी,उपस्थित अतिथियों ने समाज के युवाओं की ग्राम विकास में भी भागीदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में डी. आर. साहू,पुरषोत्तम साहू,शिवलाल,रिमन मकसूदन साहू,गौरी सेलू साहू,जैनेन्द्र साहू,हरि साहू,लक्ष्मी मदन साहू,केजू राम साहू छत्रपाल चौधरी, हेमर साहू, दिलीप साहू,सुरेश साहू,मूलचंद साहू,कामता साहू,मुलनचंद साहू, युवा प्रकोष्ठ राजेश साहू,लीलेश साहू, रुपेंद्र साहू,भागवत साहू,भेष कुमार साहू,भावेश साहू ,टीकम साहू,तामेश्वर साहू,मुकेश साहू,धनेश साहू,कुमेश साहू,लालचंद साहू ,बिहारी साहू,जोहन साहू,गणेश साहू पार प्रमुख, समाजिक गण, ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
