Home / Uncategorized / Mera ghar mera daftar : मेरा घर, मेरा दफ्तर अभियान से शासकीय कार्यालयों में व्यापक पैमाने पर की गई साफ-सफाई

Mera ghar mera daftar : मेरा घर, मेरा दफ्तर अभियान से शासकीय कार्यालयों में व्यापक पैमाने पर की गई साफ-सफाई :

Wait
हाथों में झाडू लेकर सफाई अभियान में जुटे सभी,आसपास के परिवेश एवं कार्यालय में सफाई के प्रति जागरूकता लाने की कलेक्टर की पहल रही प्रेरणादायी

जिले भर में कार्यालयों में की गई सफाई,फाइल व्यवस्थित कर संधारित किया गया वहीं अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट किया गया

राजनांदगांव! DNnews- जिले में शासकीय कार्यालय की सफाई के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मेरा घर, मेरा दफ्तर अभियान के तहत सभी शासकीय कार्यालयों एवं कलेक्टोरेट गार्डन में व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई की गई। अपने आसपास के परिवेश एवं कार्यालय में सफाई के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में प्रारंभ किये गये इस अभियान में सबकी विशेष सहभागिता रही। हाथों में झाडू लेकर सभी सफाई अभियान में जुट गए। कलेक्टोरेट गार्डन की सफाई में सभी ने विशेष उत्साह एवं रूचि ली। सफाई अभियान को गति प्रदान करने के लिए सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा 50 झाडू उपलब्ध कराए। कलेक्टर के आव्हान पर जिले भर में हर माह के पहले शनिवार को शासकीय अधिकारी- कर्मचारी अपने कार्यालय की सफाई कर रहे हैं। आज कलेक्टोरेट में सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने फाइल व्यवस्थित कर संधारित किया, वहीं अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट किया गया।
गौरतलब है कि प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शासकीय कार्यालय की साफ-सफाई की जा रही है। सफाई अभियान अंतर्गत रिकार्ड व्यवस्थित रखना है। आज कलेक्टोरेट सहित जिला पंचायत, नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, आबकारी कार्यालय, जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, कार्यपालन अभियंता विद्युत, जिला कोषालय, आदिम जाति विभाग, जिला परिवहन कार्यालय, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पंजीयक कार्यालय, पीएमजीएसवाई कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, समस्त एसडीएम कार्यालय, जिले भर के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की गई।
खबरें और भी हैं...
Recent News
Advertise with usContact UsPrivacy PolicyCookie PolicySite MapTerms & Conditions and Grievance Redressal Policy

Copyright © 2022-23 DNnews., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.