हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

Mohla पुलिस ने 5 चोरियों का किया खुलासा : शटर उठाकर चोरी करने वाले दो शातिर चोर मोहला पुलिस के गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से चोरी की रकम बरामद। :

Dinesh Sahu

23-12-2022 08:36 PM
68

Avdhesh tripathi ambagarh chauki.
अंबागढ़ चौकी ! DNnews- 23 दिसंबर की रात्रि में ग्राम विजयपुर के अलग-अलग दुकानों में चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी संजय खण्डेलवाल पिता बालासहाय ग्राम मोहला थाना मोहला का दुकान ग्राम विजयपुर के मेन रोड में स्थित किराना दुकान में अंदर घुसकर काउण्टर में रखे 100-100 रुपये का 40 नोट, 10-10 रूपये के 100 नोट एवं सिक्के 11,000/-रूपये दोनों चोरी किये है। प्रार्थी महेश पाण्डेय पिता संतोष पाण्डेय ग्राम मोहला थाना मोहला का सांई कृषि केन्द्र दुकान आम विजयपुर में अंदर घुसकर गल्ला में रखे 200 रु एवं 100 के नोट कुल 2,000/- रूपये को चोरी किये है कि रिपोर्ट पर धारा 457380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपराध को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर-अंबागढ चौकी अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुरें के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश बंजारे के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी का पतासाजी हेतु लगाया गया था। पता तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही मनीष कुमार पिता राधेश्याम उम्र 23 साल जाति गोंड झिकादीला थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद एवं अवधेश पिता उमेन्द्र सिंह उम्र 30 साल कुरूभाट याना मंगचुआ जिला बालोद का पता तलाश हेतु धाना महिला स्टाफ एवं सायबर टीम को को रवाना किया गया।

उक्त दोनों आरोपियों को मनीष के घर से चेराबंदी कर पकड़ा गया व प्रारंभिक पूछताछ उपरांत उक्त दोनों आरोपियों को लेकर थाना मोहला आयी। पूछताछ पर 20 दिसंबर को रात में अवधेश हुई अपने दोस्त मनीष को फोन कर ग्राम मोहला में मिलने बोला फिर मनीष ग्राम गगहा से अपने मोटर सायकल से ग्राम मोहला आया। ग्राम मोहला के होटल में ये दोनों खाना खाते वक्त चोरी करने का प्लान बनाये और रात में 20 दिसंबर के रात्रि लगभग 11.00 बजे ग्राम विजयपुर के अलग-अलग तीन दुकानों से एक जोड़ी झुमका, चैन वजन 12:440 मिली ग्राम कीमती 62,200/रू सोने का पेंडल, पट्टी 26220 मिमी ग्राम कीमती 1 लाख 31 हजार 1 सौ रुपये, सोने का हार रस्सी सहित 13.380 मिली ग्राम कीमती 66900 रूपये, सोने का दोरला माला सहित 12:340 मिली ग्राम 61700 / स्वपये, चांदी का पायत 178. 180 मिली ग्राम कीमती 11581 रूपये जुमला कीमती 333481 रूपये नोट एवं सिक्का सहित नगदी रकम 28,810 रूपये तथा ग्राम औधी से चोरी किये 500 रूपये के बण्डल 50000/- रुपये में से 35,000/-रुपये का मोटर सायकल कारीया जो मनीष रखता था एवं 11500/- रुपये का एक मोबाईल खरीदा जिसे अवधेश रखता था। ग्राम सीतागांव के दुकान में 01 नग स्मार्ट फोन एवं नगदी रकम 8000/- रूपये चोरी किया। चोरी किये फोन को अवधेश अपने पास रखा है। एवं नगदी रकम 8000/- रूपये की मनीष अपने पास रखना बताया जुमला रकम 416791/- रूपये को आरोपियों 11,000 सिखों के साथ जप्त किया गया है। आरोपी मनीष कुमार पिता राधेश्याम उम्र 23 साल जाति गोंड झिकाटोला थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद एवं अवधेश हुर्रे पिता हमेन्द्र सिंह उम्र 30 साल साकिन कुमार थाना मंगचुआ जिला बालोद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है। आरोपी को पकड़ने में थाना मोहला पुलिस व सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE