हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

छत्तीसगढ

छुईखदान दनिया गंडई सड़क निर्माण मे रेसिडेंट इंजीनियर हमेशा रहते है गायब, ग्रामीण परेशान : मुआवजा तो मिला लेकिन गणना पत्र का अता पता नही

Dinesh Sahu

20-11-2022 05:40 PM
324
मुआवजा का राशि गणन पत्रक बिना स्पष्ट भी नही हो रहा है.
खैरागढ ! DNnews-
दनिया को तहसील मुख्यालय छुईखदान से जोड़ने वाली दनिया उदयपुर मार्ग का निर्माण कार्य में इन दिनों चल रहा है।उक्त मार्ग का निर्माण एडीबी प्रोजेक्ट अंतर्गत ठेकेदार एनसी नाहर के द्वारा किया जा रहा है l मार्ग निर्माण के चौड़ीकरण की जद में छुईखदान से लेकर दनिया तक एक दर्जन से अधिक गांव के सैंकड़ों मकान और बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया है जिसके लिए इन प्रभावित मकान मालिकों को एडीबी द्वारा एक एनजीओ से सर्वे और गणना करा कर सहायता राशि (मुआवजा) बांटा गया है l किसानों को चेक तो दे दिया गया है किन्तु गणना पत्र नहीं दिया गया l जिससे किसी भी प्रभावितों को ये पता नहीं कि उनकी कितनी सम्पत्ति का मुआवजा मिला है और कितने तोड़े जा रहे हैं l प्रभावित परिवारों द्वारा इस संबंध में एडीबी और पीडब्ल्यूडी विभाग के आधिकारों से निवेदन कर गणना पत्र मांगा गया, किन्तु पिछले 06 माह से आज कल कहते हुए लगातर घुमाया जा रहा है l कभी कहते हैं कि गणना पत्र गोपनीय होता है इसे नहीं दिखाया जाता, तो कभी झूठे नियम बता कर किसानों को गुमराह कर रहे हैं l

मुख्यालय मे नही रहते रेसिडेंट इंजीनियर
बता दे कि संबंधित सड़क निर्माण मे लगे रेसिडेंट इंजीनियर को मुख्यालय मे रहकर सड़क निर्माण का सुपरविजन सहित मानिटरिंग करना है. लेकिन अधिकांश समय कार्य स्थल से नदारत रहते है. यानि उक्त इंजीनियर का साइड पर न मिलना प्रभावित ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. जो इंजीनियर मुख्यालय मे न रहकर अन्यत्र कहीं बाहर रह रहा हो उससे बेहतर काम की कल्पना करना मुश्किल है। यानि उक्त अधिकारी के अनुपस्थिति के चलते काम के गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहा है.  ग्रामीण ये भी बताते है कि यदि कोई व्यक्ति फोन से बात करने की कोशिश करते है तो इंजीनियर ठीक से बात भी नही करते. जिससे ग्रामीणों मे इंजीनियर के प्रति आक्रोश पनप रहा है.

  • इस संबंध संबंधित रेसिडेंट इंजीनियर बद्रीनाथ से संपर्क करने की लगातार कोशिश की गई लेकिन उनका फोन लगातार व्यस्त बताया।

  • पिछले दिनो 9 तारीख को किसान एडीडी व राजस्व के अधिकारियो के बीच बैठक हुई थी जिसमे एसडीएम ने सार्वजनिक रूप से आदेश दिया था कि गणना पत्रक हितग्राहियों को तीन दिवस के भीतर वितरण किया जाए. जिसको आज तक के किसी भी किसान व हितग्राहियों को नही दिया गया है.नही देने के पिछे अधिकारियों का मिलीभगत व भ्रष्टाचार नजर आ रहा है.गणन पत्रक शीघ्र जारी करना चाहिए।
  • खम्हन ताम्रकार भाजपा नेता. 

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE