हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

सर्वे के नाम पर समय व्यतीत कर रहा है राजस्व विभाग : मामला चर्चित छुईखदान - दनिया रोड का :

Dinesh Sahu

16-12-2022 10:43 AM
222
Dileep shukla
खैरागढ, छुईखदान ! DNnews- गड़बड़ी के लिए महीनों से चर्चित एडीबी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे छुईखदान - दनिया मार्ग निर्माण में रोज हो रहे हैं नए नए खुलासे तहसीलदार ने दी गलत एल.ओ.आर. उपलब्धता सम्बंधित प्रमाण पत्र नई जानकारी के अनुसार ADB प्रोजेक्ट के अधिकारी का कहना है कि राजस्व विभाग छुईखदान कि ओर से जो हमें  आर. ओ. डब्लू. दिया गया है उसमें दनिया रोड में रोड के मध्य रेखन से दोनों ओर 20 -20 मीटर भूमि उपलब्ध होना बताया गया है l इसके बाद ही हमारे निर्माण सलाहकार द्वारा मार्ग निर्माण हेतु एक रेखन निर्धारित किया गया है l

उक्त बातें लिखते हुए एडीबी प्रोजेक्ट प्रबंधक के द्वारा राजस्व विभाग को पत्र लिखकर किसानों के द्वारा रोड के जद में जमीन आने की बात कहते हुऐ जो कानूनी नोटिस भेजा गया है, उसको निराकरण हेतु  नोटिस की प्रति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) छुईखदान को प्रेषित कर 09 अक्टूबर को गठित दल को प्रतिवेदन प्रस्तुत करनेआवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है l

ड्यूटी लगने के बाद भी छुईखदान तहसीलदार रही नदारद
इधर ADB प्रोजेक्ट के अधिकारी के इस आग्रह का कोई असर राजस्व विभाग या 09 अक्टूबर को गठित दल पर होता हुआ देखने को नहीं मिल रहा है l इस सम्बंध में गठित दल के एक सदस्य से जब जानने का प्रयास किया गया तो, उसने बताया कि प्रतिवेदन अब तक प्रस्तुत ही नहीं किया गया है lइधर किसान लगातार परेशान हो रहे हैं, न राजस्व विभाग कि ओर से न एडीबी प्रोजेक्ट की ओर से किसानों को कोई जवाब दिया जा रहा है, न मुआवजा दिलाने की दिशा में पहल कर रहे हैं l

किसानों की जमीन सीमांकन के लिए गठित टीम में से गंडई तहसील के गांवों में सीमांकन के समय तहसीलदार, आर आई, पटवारी तो उपस्थित रहे किन्तु छुईखदान तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा ने किसानों की तकलीफ़ समझने के बजाए जितने भी सर्वे हुए उससे नदारत ही रही l

किसान बहुत जल्दी जाएंगे शिकायत लेकर राजधानी रायपुर
तहसीलदार के इस उदासीनता से किसानों में नाराजगी भी है l इधर किसान पूरे मामले को लेकर राजधानी रायपुर जानें की तैयारी में हैं l किसान मंत्री और एडीबी प्रोजेक्ट के बड़े अधिकारियों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी देकर न्याय की मांग करेंगे साथ ही किसानों ने दोषियों पर कार्यवाही की भी मांग करेंगे l


आधे अधूरे अधिग्रहण की प्रक्रिया

पट्टा भूमि के मुआवजा देने या नही देने के मुद्दे पर राजस्व विभाग मौन धारण कर लिए हैं l खैरागढ़ जिला कार्यालय भू अर्जन शाखा से संबद्ध बड़े बाबू दिनेश चंदेल का कहना है कि सिर्फ 03 गांव के किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण का प्रकरण आया है और 06 गांव उदयपुर, पद्मावतीपुर, गोपालपुर, सिलपट्टी आदि के निजी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अपूर्ण है, शेष गांव दनिया, उदान, जोम, मैंहर, महुआभाठा आदि गांव का भूमि अधिग्रहण सम्बंधित कोई फाइल छुईखदान SDM कार्यालय से नहीं आया है l श्री चंदेल ने बताया कि जैसे ही अधिग्रहण पर  निर्णय जिला भू अर्जन अधिकारी के द्वारा लिया जायेगा, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया नियमानुसार की जायेगी l पट्टा भूमि के अधिग्रहण के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पाए l

प्रभावित किसान जिनकी जमीन सड़क में जा रही है, वो परेशान हैं
सरकार की छबि को कलंकित करने को आतुर आधिकारियों की उदासीनता से जनाक्रोश अपनी चरम पर है l बताया जाता है कि प्रशासन के रवैया से बड़े जनप्रतिनिधी भी नाराज बताए जाते हैं l जिन परिवारों के घर भू स्वामित्व वाले पट्टा भूमि में बने थे, वो भी मुआवजा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, पर समुचित जवाब कहीं से भी नहीं मिल पा रहा है l

  • केवल हवा हवाई बातें राजस्व विभाग और ADB परियोजना की अधिकारियो द्वारा की जा रही है।। एक।महीने से ऊपर हो गया पुनः सर्वे की घोषणा कर टीम का गठन किए हुए.. लेकिन आज तक धरातल में शून्य है। सांसद संतोष पाण्डेय एवम भा.ज.पा. के प्रदेश स्तरीय नेताओ को विषय को अवगत करा कर बड़ा आंदोलन कर सरकार को घेरने की तैयारी हैl प्रभावित परिवार और किसानों को हर हाल में न्याय दिला कर रहेगें.
  • खम्हन ताम्रकार, किसान नेता

  • एडीबी लोन - 3 के अंतर्गत छुईखदान - दनिया मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु आर.ओ.डब्लू.उपलब्धता सम्बंधित प्रमाण पत्र तहसीलदार छुईखदान द्वारा ज़ारी किया गया है l तदानुसार उक्त सड़क निर्माण के लिए निर्माण सलाहकार द्वारा मार्ग का रेखन निर्धारित किया गया है.
  • बी. के. पटौरिया परियोजना प्रबंधक एडीबी प्रोजेक्ट

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE