Recent News
सड़क हादसे में मृत एलबी व्याख्याता के परिजन को मिलेगी 15 लाख की आर्थिक सहायता राशि : चुनाव प्रशिक्षण से घर लौटने के दौरान हुए थे हादसे का शिकार
होम वोटिंग के लिए 9 मतदान दल हुए रवाना, कलेक्टर ने दिखायी हरि झंडी : वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों को मिल रही सुविधा
दिव्यांगता भी नहीं डिगा सका इरादा, पति-पत्नि ने बैलेट पेपर से किया वोट : दिव्यांग मतदाता संतोषी,मिलाप बोले-लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर गर्व की अनुभूति हुई
समोसे को लेकर दो नाबालिग बालको में जमकर विवाद : एक ने दूसरे को ट्रेन धकेल दिया, मौत , आरोपी गिरफ्तार
रामनवमी के अवसर पर : खैरागढ़ वार्या सिटी में विराजे प्रभु श्री राम
नेता जब इतना ही ईमानदार है तो चुनाव में शराब और रूपये बाँटने की क्या जरुरत ? : राजनितिक पार्टिया असल मुद्दे छोड़ पार्टी मजबूती पर ज्यादा ध्यान देते है.
भारत के 22 पूंजीपतियों के पास समान धन : दस साल के मोदीराज में असमानता ने अंग्रेजों का रिकार्ड तोड़ा- विप्लव साहू
शुभारम्भ : विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के उपस्थिति में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
खैरागढ़ में चुनावी जोश : शैडो विधायक विक्रांत सिंह हॉट बाजार पहुंचकर भाजपा के लिए मांगा समर्थन
Nthela mahotsav : शंकर भोला भंडारी मास्टर सुनील के गीत पर जमकर झूमे दर्शक : इन्द्राणी व सुमन के फैन बने दर्शक



Hindi / दैनिक न्यूज / Review Meeting - अधिकारी जनता और प्रशासन के बीच सही तालमेल हो, दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें -डॉ. जगदीश सोनकर प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों आर.बी.सी. 6-4 आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति शीघ्र करने किया निर्देशित

Review Meeting - अधिकारी जनता और प्रशासन के बीच सही तालमेल हो, दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें -डॉ. जगदीश सोनकर : प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों आर.बी.सी. 6-4 आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति शीघ्र करने किया निर्देशित

Views • 32 / 32

खैरागढ़ ! DNnews-कलेक्टर जगदीश सोनकर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सभाकक्ष में 19 जनवरी को आयोजित की गई। शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर में निवास कर रहे व्यक्ति को मिल सके । इसके लिए अधिकारियों एवं जनता के बीच समन्वय स्थापित करने कहा गया । माॅक एक्सरसाइज कर बचे हुए आवेदनों वन अधिकार पट्टा प्रदाय करने हेतु की गई कार्यवाही की गई समीक्षा की गई । सामाजिक संस्थाओं को प्रब्याजी 10 प्रतिशत राशि भू-बंटन सामाजिक भवनों हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में समय सीमा में कार्यवाही  पूर्ण कर भू-बंटन प्रकरणों का निराकरण करें।

प्राकृतिक आपदा से संबंधित प्रकरणों आर.बी.सी. 6-4 आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति जल्द से जल्द करने निर्देशित किया गया । चिटफंड निवेशकों में जमा किये राशि का भुगतान करना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। सर्व तहसीलदारों को उक्त संबंध में कितने निवेशकों राशि भुगतान हेतु शेष  हैं कि जानकारी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। सहारा इंडिया के निवेशकों को भुगतान सत्यापन सूची का गोशवारा प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया ।

शालाओं में जाति प्रमाण पत्र आवेदनों का निराकरण शाला स्थानांतरण से पूर्व प्रदान करने निर्देश जारी किया गया, जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्राओ को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। राजस्व न्यायालयो  में अविवादित नामातंरण, विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन,सीमांकन, भू-अर्जन के लंबित प्रकरण, समय-सीमा में निराकृत करने निर्देशित किया गया ।

ई-कोर्ट में न्यायालयावर दर्ज प्रकरणों,वृक्ष कटाई हेतु अनुमति, गिरदावरी की आनलाई एण्ट्री पूर्ण करने 31 जनवरी के पूर्ण एण्ट्री की समीक्षा की गई । समय-सीमा के बाहर के प्रकरणों में अनिवार्यतः कारण दर्ज कर अद्यतन करने हेतु तहसीलदारों को निर्देशित किया गया । पटवारियों को जिन ग्रामों पदस्थ किया गया वे अपने हल्कों में रहकर राजस्व प्रकरणों के निराकरणों में सहयोग करने निर्देशित किया गया।

बैठक में कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, प्रकाश राजपूत एसडीएम खैरागढ़, रेणुका रात्रे एसडीएम छुईख दान, प्रीतम साहू तहसीलदार खैरागढ़, नेहा ध्रुव तहसीलदार छुईखदान, नेहा विश्वकर्मा  नायब तहसीलदार जालबांधा, अमरदीप अंचल नायब तहसीलदार छुईखदान, सहायक भू अभिलेख अधीक्षक,  अधीक्षक, सर्व राजस्व निरीक्षक, सर्व रीडर उपस्थित रहे।


Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.