Home / Uncategorized / 4 गंभीर कुपोषित बच्चों को एसडीएम तहसीलदार ने लिया गोद : गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने दृढ़ संकल्पित
4 गंभीर कुपोषित बच्चों को एसडीएम तहसीलदार ने लिया गोद : गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने दृढ़ संकल्पित :
Wait
राजनांदगांव! DNnews-कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने लगातार अभियान चला रहे है। प्रत्येक बैठक में सुपोषण अभियान पर फोकस कर रहे है। इसी कड़ी में कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में आज ग्राम इंदामरा के 2 एवम ग्राम भानपुरी के 2 गंभीर कुपोषित बच्चों को एसडीएम अरुण वर्मा और तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने आंगन बाड़ी सहायिका और परियोजना अधिकारी प्रीतम खुंटेल के साथ कुपोषित बच्चो के घर जाकर कुपोषण से मुक्ति दिलाने हेतु संकल्प लिया गया। माता पिता और उनके परिजनों को इस विषय कर आवश्यक जानकारी देकर कुपोषण से मुक्ति हेतु सलाह भी दी गई।
एसडीएम अरुण वर्मा और तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने बताया की वे सुपोषण अभियान के तहत गंभीर कुपोषित बच्चो को लक्ष्य बनाकर कुपोषण मुक्त करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। लगातार गोद लिए हुए बच्चों की सतत मॉनिटरिंग कर कुपोषण से बाहर निकलने प्रयास करेंगे। इसके अलावा अन्य गंभीर कुपोषित बच्चो पर भी नजर रखेंगे।
खबरें और भी हैं...