Latest News

दैनिक न्यूज
हम काम करना चाहते है साहब : केसीजी के शराब भट्टी के कर्मचारियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा कंपनी ने हमे जबरन निकाल दिया. : दो माह बीत जाने के बाद भी न तो जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया और ना ही प्रशासन ने

Dinesh Sahu
09-12-2022 02:31 PM
40
केसीजी के आबकारी विभाग के लापरवाही से आए दिन लापरवाही देखने को मिल रही है.
खैरागढ ! DNnews-केसीजी के शराब भट्टी के चिप सेल्समैनों के द्वारा 14 नवंबर 2022 को केसीजी कलेक्टर को काम मे पुनः लगवाने निवेदन किया है.आवेदन मे लिखा है कि शासन द्वारा संचालित शासकीय शराब दुकान में हम सब चिफ सेल्स मैन के पद पर सुमित फैसिलिटिस प्रा. लिमिटेड द्वारा संचालित कंपनी मे विगत दो से तीन वर्षों से काम कर रहे है.सभी चिफ सेल्समैन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आबकारी नीति का अनुशरण करते हुए पुरे निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे थे. किन्तु कम्पनी की ओर से नियुक्त लोकेशन आफिसर अमित मिश्रा राजनांदगाव द्वारा अवैध रूप से नकदी रकम 30-40 हजार रूपये की मांग प्रत्येक शास. शराब दुकान से किया जाता था, जिसके शिकायत हमने ए.सी. सर एवं विधायक महोदया खैरागढ़ के पास किया था, जिसका कोई निवारण नहीं हुआ, बजाय अमित मिश्रा लोकेशन आफिसर राजनांदगाव को कार्य से निकालने के बजाय हम सभी चिफ सेल्समैन खैरागढ़ गंडई, छुईखदान के कर्मचारिओं को कार्य से निकाल दिया गया. जिसके कारण हमें अपने परिवार के भरण पोषण का समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि हमने अपनी पुरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यो का निर्वहन किया है। सभी कर्मचारियों ने पुनः काम पर लगाने कलेक्टर से निवेदन किया है.बहरहाल कर्मचारी अभी भी काम से बाहर है.
खैरागढ ! DNnews-केसीजी के शराब भट्टी के चिप सेल्समैनों के द्वारा 14 नवंबर 2022 को केसीजी कलेक्टर को काम मे पुनः लगवाने निवेदन किया है.आवेदन मे लिखा है कि शासन द्वारा संचालित शासकीय शराब दुकान में हम सब चिफ सेल्स मैन के पद पर सुमित फैसिलिटिस प्रा. लिमिटेड द्वारा संचालित कंपनी मे विगत दो से तीन वर्षों से काम कर रहे है.सभी चिफ सेल्समैन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आबकारी नीति का अनुशरण करते हुए पुरे निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे थे. किन्तु कम्पनी की ओर से नियुक्त लोकेशन आफिसर अमित मिश्रा राजनांदगाव द्वारा अवैध रूप से नकदी रकम 30-40 हजार रूपये की मांग प्रत्येक शास. शराब दुकान से किया जाता था, जिसके शिकायत हमने ए.सी. सर एवं विधायक महोदया खैरागढ़ के पास किया था, जिसका कोई निवारण नहीं हुआ, बजाय अमित मिश्रा लोकेशन आफिसर राजनांदगाव को कार्य से निकालने के बजाय हम सभी चिफ सेल्समैन खैरागढ़ गंडई, छुईखदान के कर्मचारिओं को कार्य से निकाल दिया गया. जिसके कारण हमें अपने परिवार के भरण पोषण का समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि हमने अपनी पुरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यो का निर्वहन किया है। सभी कर्मचारियों ने पुनः काम पर लगाने कलेक्टर से निवेदन किया है.बहरहाल कर्मचारी अभी भी काम से बाहर है.
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
