हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजनीति

Skill development : उच्च शिक्षा व रोजगार का के अवसर बढ़ाने बेहतर प्रयास हमारा लक्ष्य : छन्नी चंदू साहू : कौशल विकास व युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराना आवश्यक है

Dinesh Sahu

31-12-2022 08:41 PM
14

छुरिया ! DNnews- शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम मे आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं वार्षिक पदक वितरण समारोह में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू ने महाविद्यालय की सुविधाओं और आने वाले सत्र में सीटों में बढ़ोतरी के लिए आश्‍वस्‍त किया है।

उन्‍होंने कहा कि, आने वाले दिनों में क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्‍च शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं। हम न सिर्फ शिक्षा बल्कि कौशल विकास और उससे युवाओं को आर्थिक रुप से सबल बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुषमा चौरे, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डुमेश्वर साहू व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू सहित अन्‍य अतिथियों का स्‍वागत किया। इस दौरान महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। विधायक ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की।
विधायक श्रीमती साहू ने इस अवसर पर कहा कि, बेहतर शिक्षा ही समाज और आर्थिक उन्‍नति का आधार है। इस दौर में कौशल विकास पर अधिक ध्‍यान देने की जरुरत है। किताबी ज्ञान के साथ साथ ही व्‍यवहारिक ज्ञान पर भी जोर देने की आवश्‍यकता है। हम इसे लेकर गंभीर हैं और इसके लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि, देखकर अच्‍छा लग रहा है कि पूर्व में विधायक निधी से स्‍वीकृत कार्यों के बाद विद्यार्थियों को सहूलियत मिली है।
उन्‍होंने कहा कि, हमारी प्रदेश सरकार ने छात्र छात्राओं की चिंता करते हुए महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक की भर्ती की है जिसका सीधा-सीधा लाभ महाविद्यालय को मिला। यहां पांच सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति हुई है। साथ ही पिछले वर्ष छुरिया महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर के सीटों में वृद्धि की गई है जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिला है। उन्‍होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने माता पिता की आकांक्षाओं व विश्वास पर खरा उतरना चाहिए। अभिभावक अपने बच्चों को बड़ी उम्मीदों के साथ महाविद्यालय भेजतें है जिसे पूर्ण करना चाहिए।

इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन और छात्रों ने विधायक के सामने विभिन्‍न मांगे भी रखीं। इनमें समाज शास्त्र, राजनीति, भूगोल सहित अन्य विषयों में स्नातकोत्तर कोर्स संचालित करने व कॉलेज के रिक्त पदों को भरने की मांग की गई। इस पर विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कॉलेज प्रबंधन को पूर्ण आश्वासन दिया कि वो अपने क्षेत्र के महाविद्यालय की मांग से प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराएंगी व समस्या का समाधान जल्द होगा।

इस दौरान पूर्व में सायकिल स्टेण्ड के लिए विधायक निधि से दो लाख की राशि से बने स्टेण्ड से छात्रों को हो रही सहूलियत देखकर विधायक ने कहा विकास की ये गति जारी रहेगी ।

इस कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, नगर पंचायत राजकुमारी सिन्हा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डुमेश्वर साहू, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, जिला महामंत्री चुम्मन साहू, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा,सेक्टर प्रभारी भीखम देवांगन,सूरज साहू, सोनू खान, ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रिका वर्मा, जनभागीदारी समिति सदस्य पुरण नेताम, ललित कुमार साहू, चित्र कुमार पाल, रघुवीर सेवता, पूनाराम सिन्हा, हारून मानिकपुरी, प्राचार्य श्रीमती सुषमा चौरे, प्राध्यापक राजेन्द्र शर्मा, एचएस भाटिया के साथ साथ बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE