हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

खेल जगत

state school games : मेजबान दुर्ग, बस्तर जोन के साथ बना संयुक्त चैम्पियन : हार के बाद ही जीत मिलती है - यशोदा वर्मा

Dinesh Sahu

05-09-2023 12:43 PM
48

खैरागढ़ ! DNnews -Joint champion with host Durg, Bastar zone: जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग खैरागढ़ के तत्वाधान में 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन स्थानीय विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता, जनपद पंचायत छुईखदान अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार ने किया। मेजबान दुर्ग, बस्तर जोन के साथ बना संयुक्त चैम्पियन। कार्यक्रम में परेड का निरीक्षण और पुरस्कार वितरण किया गया।

ADS

हार के बाद ही जीत मिलती है, विजेता खिलाड़ियों को बधाई- यशोदा वर्मा, विधायक


मुख्य अतिथि और स्थानीय विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने इस मौके पर राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने ने कहा कि हार के बाद ही जीत मिलती है, विजेता खिलाड़ियों को बधाई हो। आज खेल के माध्यम से पांचों संभाग के बच्चों के बीच आपसी समन्वय एवं खेल भावना देखने को मिला, जो खेल के लिए महत्वपूर्ण होता है। यह अनुभव आपको लंबे समय तक याद रहेगा। उन्होंने सभी वर्ग के विजेता बच्चों को जीत के लिए बधाई दी, जो इस बार विजेता नहीं वो अच्छे से तैयारी और मेहनत करें, अगले वर्ष विजेता अवश्य बनेंगे। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। 

ADS

मेजबान दुर्ग जोन, बस्तर जोन के साथ बना संयुक्त चैम्पियन


23 वें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन खैरागढ़ के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ हुआ। इसमे शेष तीन संभागों को पछाड़ते हुए मेजबान दुर्ग जोन, बस्तर जोन के साथ संयुक्त ओवर-ऑल चैम्पियन के खिताब को हासिल किया। प्रतियोगिता में तीन प्रमुख खेल विधाओं खो-खो, हैंडबॉल और फूटबॉल में बालक-बालिका वर्ग 14 वर्ष आयु और 17 वर्ष की आयु के आधार पर आयोजित हुआ। दुर्ग जोन खो-खो बालक, खो-खो बालिका और हैंडबॉल बालक आदि तीन विधाओं में प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार बस्तर संभाग हैंडबॉल बालिका, फुटबॉल बालक, फुटबॉल बालिका के साथ तीन विधाओं में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस प्रकार मेजबान दुर्ग जोन और बस्तर जोन संयुक्त ओवर-ऑल चैम्पियन बने। टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

ADS

जिला के विशिष्ट अतिथि हुए कार्यक्रम में शामिल


समापन कार्यक्रम में जनपद पंचायत छुईखदान अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार और ने जिला पंचायत सभापति श्री विप्लव साहू ने सभा को सम्बोधित किया। विशिष्ट अतिथि के रुप मे गंडई मंडी अध्यक्ष संजू चंदेल, वरिष्ठ समाजसेवी भीखम छाजेड़, आकाशदीप सिंह, नीलाम्बर वर्मा, विनोद ताम्रकार, पार्षद चंद्रशेखर यादव, नदीम मेमन, रणजीत सिंह, हरजीत सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी जमीर कुरैशी, अरुण भारद्वाज, यतेंद्रजीत सिंह, बालकृष्ण गुप्ता, सुबोधकांत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक, खेल प्रेमी और मीडिया के लोग उपस्थित हुए। जिला प्रशासन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के व्ही राव, संभागीय क्रीड़ा अधिकारी कल्पना जी, नोडल कन्हैय्या पटेल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत, रमेन्द्र डड़सेना, डॉ मकसूद, सुजीत चौहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE