हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

इसलिए मान्यता है बाजार अतरिया स्थित नथेला मंदिर का : भगवान नथेला हर भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते है :

Dinesh Sahu

23-03-2023 08:20 AM
558
Dinesh Sahu 9098981250
खैरागढ़ ! DNnews-जिला मुख्यालय खैरागढ़ से महज 18 किलोमीटर की दुरी पर पूर्व दिशा मे बाजार अतरिया के नथेला मंदिर में प्रति वर्ष चैत्र नवरात्र मे ज्योति कलश की स्थापना की जाती है। मान्यता है कि यहां ज्योति स्थापना करने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है। ज्योति स्थापना करने से पहले जो भी भक्त मन मे श्रध्या करके ठान लेते है उनका हर मनोकामना पूर्ण होती है।

ग्रामीण बताते है कि 100 साल पहले बाजार अतरिया में रिपुसुदन पाल नाम का गौटिया रहा करता था उनके ही द्वारा नथेला मंदिर के पास देवता के रूप में पत्थर की मूर्ति स्थापना किया गया था तब से लोगों ने भी इस जगह को देव स्थल के रूप में पूजना शुरू कर दिया। मान्यता है कि आज भी पाल परिवार जब भी कोई नयी काम की शुरूआत करते है तो पुजा सबसे पहले भगवान नथेला मंदिर मे जाकर पुजा अर्चना कर किया जाता है। जानकार बताते है कि इस मंदिर के पास 100 साल पुराना पीपल का पेड था जो मंदिर निर्माण करने से पहले 1995 में पेड समाप्त हो गया।

यहां से शुरू हुई ज्योति स्थापना 
ग्रामीण बताते है कि कृतबांस निवासी 60 वर्षीय इतवारी पाल रास्ते में चल रहा था, उनका एक भी संतान नही था। उन्होंने रास्ते में चलते हुए मन में ठान लिया कि यदि मुझे संतान प्राप्ति होती है तो इस जगह पर मैं ज्योति स्थापना करूंगा। और भगवान नथेला ने उनकी प्रार्थना सुनकर तीन साल मे उन्हे संतान दे दी। तब से लगातार इतवारी पाल द्वारा इस मंदिर में ज्योति क्लश की स्थापना करते आ रहे है।

शुरू में 18 ज्योति कलश की स्थापना 
 1997 में शुरूआत में 18 ज्योति कलश की स्थापना किया गया। ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने चंदा एकठठा कर मंदिर का निर्माण कराया है जिसमे लगभग 5 लाख रूपये के आसपास खर्च आया था ।

दानवीर गयाबती तेलीन ने दिया दान 
ज्ञात हो कि बाजार अतरिया निवासी निःसंतान गयावती तेलीन ने अपनी देह त्यागने से पहले मंदिर के पास 2 एकड जमीन एवं अपनी घर को मंदिर समिति के नाम दान कर गये। ग्रामीणों ने उनके घर को बेचकर उनका कार्यक्रम में कुटुंब परिवार को खाना खिलाने व अन्य काम मे लागाये. बाकी पैसा का मंदिर के सामने दुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर का निर्माण कराया। साथ ही 2 एकड जमीन को जो भी पुजारी इस मंदिर का पुजा पाठ करेगा उनके खाने पीने के लिए दान में दे दिया था। इसके एवज मे ग्राम के पुजारी स्व.मनहरण प्रसाद उपाध्याय ने अपने मरते दम तक कम से कम 20 साल तक मंदिर की सेवा की। 2013 मे मनहरण प्रसाद उपाध्याय का देहावसान होने पर उनके पुत्र राजू उपाध्याय द्वारा विरासत में मिला हुआ काम पुजा अर्चना के रूप में शुरू कर दिया है। वर्तमान में राजू उपाध्याय के द्वारा मंदिर का देख रेख किया जा रहा है।

ये हुआ था चमत्कार 
ग्रामीण बताते है कि एक बार ग्रामीणों ने ज्योंति को मंदिर के अंदर मे विसर्जित कर मिटटी को उसी जगह पर छोड़ दिया था उसको साफ करने के लिए विजय लाल सिंहा मंदिर परिसर में गया जिससे भगवान नथेला नाराज होकर बाजार अतरिया निवासी विजय लाल सिंहा को साक्षात देवी के रूप में दर्शन देकर पानी में ठंढा करने के लिए कहा गया. तब विजय लाल सिंहा ने ग्रामीणों को गांव में आकर बताया। उसके बाद ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विसर्जन का जो मिटटी है उसको तालाब मे लेजाकर ठंडा किया और लगातार पंद्रह दिन तक ग्रामीणों द्वारा सेवा का कार्य किया गया तब कहीं जाकर देवी प्रसन्न हुआ।

मनोकामना ज्योति कलश की होती है स्थापना 
भक्तों के मनोकामना को पूर्ण होते देख आसपास से हर साल 250-300 के आसपास भक्तों द्वारा ज्योति प्रज्वलित की जाती है। यहां अष्ठमी को रात्रि 10 बजे ज्योति विसर्जन किया जाता है। नथेला मंदिर में भगवान शिव जी की मुर्ती स्थापित किया गया है।

महाशिरात्रि के दिन छोटा मेला भी लगता है। आज यह मंदिर साज सज्जा से सुसज्जित है। यहां पेयजल लाईट आदि की व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा की गई है। फिर भी यदि यहां प्रशासन के तरफ से सहयोग मिलता तो आने वाले समय में यह मंदिर वृहद रूप धारण कर लेगा। परंतु यहां नतो किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान है। और नही नेता लोंगो को इसके बारे में पता है। मंदिर के आसपास यदि प्रशासन के तरफ से कुछ पहल किया जाता है तो निश्चित तौर पर यह मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। बहरहाल युवाओ ने नथेला मंदिर विकास के लिए बीड़ा उठाया है.

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE