Home / Uncategorized / KCG में नहीं थम रहा सट्टा का कारोबार,पुलिसिया कार्यवाही से खाईवालो का हौसला और भी बुलंद
KCG में नहीं थम रहा सट्टा का कारोबार,पुलिसिया कार्यवाही से खाईवालो का हौसला और भी बुलंद : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक फैला है सट्टा का कारोबार, आखिर संरक्षण किसका?
Wait
खैरागढ़!DNnews- जिला निर्माण के बाद कयास लगाया जा रहा था कि जुआ सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर लगाम लगेगा. लेकिन आय दिन सट्टा के खिलाफ हो रही कार्यवाही ने ये सिद्ध कर दिया कि आज भी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बेधडक सट्टा का कारोबार बदस्तूर जारी है. खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा, उदयपुर, बाजार अतरिया, जालबाधा,मुढ़ीपार, पाडादाह, जैसे अंदरूनी इलाकों में सट्टा का कारोबार जोरो पर चल रहा है.
पुलिस जिस हिसाब से खाइवालों के ऊपर कार्यवाही कर रही है उस हिसाब से सट्टा के कारोबार पर लगाम नहीं लग रहा है. या यूँ कह सकते है कि पुलिसिया कार्यवाही से सट्टा के कारोबार में संलिप्त लोंगो के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. केसीजी पुलिस रोजाना जिले के अंदर कही न कही सट्टा के खिलाफ कार्यवाही तो कर रही है.लेकिन बड़े खाइवाल गुपचुप तरीके से काम को अंजाम दे ही रहा है.
खैरागढ़ जिला मुख्यालय है उस हिसाब से यहां कार्यवाही नाम मात्र का है. पुलिस यदि मुखबिर के माध्यम से पतासाजी करें तो खैरागढ़ में दर्जन भर खाईवाल पकड़ में आ सकते है. खैरागढ़ के बड़े सटोरिया व खाईवाल तक पुलिस ठीक से पहुंच नहीं पा रही है. यही वजह है कि खैरागढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सटोरिया बेधडक काम को अंजाम दे रहा है.
गत दिनों गंडई में तीन सटोरिया पकड़ा गया. जहाँ तीनों सटोरियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध क्र. 64/23, 65/23, 66/23 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही एवम पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
अगला अंक में देखे - कौन है खाईवाल व कैसे फैला है कारोबार
खबरें और भी हैं...