Latest News
अपराध
नही थम रही अवैध शराब व जुंआ सट्टा का कारोबार : एक बार फिर बाजार अतरिया का युवक अवैध शराब तस्करी करते पुलिस के गिरफ्त मे :

Dinesh Sahu
06-12-2022 06:57 PM
844
खैरागढ ! DNnews- बाजार अतरिया क्षेत्र मे अवैध शराब बिक्री व सट्टा का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है. पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में पुुुुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे उपुअ राजेश साहू के नेतृत्व में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये दिनांक 06.12.22 को अवैध शराब परिवहन करने की जरिये मुखबीर की सूचना मिला की ग्राम खम्तराई रोड अधिक मात्रा में अपने मोटरसाइकिल में अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन करने कि सूचना पर उपुअ थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ श्री राजेश कुमार साहू नेतृृत्व मेे सायबर सेल एवं थाना खैरागढ़ का एक टीम बनाकर रवाना किया गया।
मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। ग्राम खम्तराई, रोड के पास आरोपी दुष्यंत महिलांगे पिता स्व0 विजय कुमार साकिन बाजार अतरिया एवं विधि से संघर्षरत बालक केा मोटरसाइकिल सीजी 08 एएल 2691 सफेद रंग की थैला विमल लिखा हुआ में अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहा था। जो अपने पास रखे 220 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद प्रत्येक पोैवा मे 180 एम एल भरी हुई, कुल 39.600 लीटर कीमती 17,600 रुपये एवं मो0सा0 सीजी 08 एएल 2691 कीमती 20,000/- रू0 को जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तहत अपराध कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा जा रहा है । एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह राज0 भेजा जा रहा है उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ प्र0आर0 492 गिरीश निषाद, चुनेश्वर वर्मा, आर0 संजय कौशिक, कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू, एवं सायबर सेल में पदस्थ आर0 त्रिभुवन यदु, चन्द्रशेखर सिंह, चन्द्रविजय, सत्यनरायण साहू की अहम भूमिका रही।
मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। ग्राम खम्तराई, रोड के पास आरोपी दुष्यंत महिलांगे पिता स्व0 विजय कुमार साकिन बाजार अतरिया एवं विधि से संघर्षरत बालक केा मोटरसाइकिल सीजी 08 एएल 2691 सफेद रंग की थैला विमल लिखा हुआ में अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहा था। जो अपने पास रखे 220 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद प्रत्येक पोैवा मे 180 एम एल भरी हुई, कुल 39.600 लीटर कीमती 17,600 रुपये एवं मो0सा0 सीजी 08 एएल 2691 कीमती 20,000/- रू0 को जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तहत अपराध कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा जा रहा है । एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह राज0 भेजा जा रहा है उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ प्र0आर0 492 गिरीश निषाद, चुनेश्वर वर्मा, आर0 संजय कौशिक, कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू, एवं सायबर सेल में पदस्थ आर0 त्रिभुवन यदु, चन्द्रशेखर सिंह, चन्द्रविजय, सत्यनरायण साहू की अहम भूमिका रही।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
