Recent News
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाने की नियत से लाया जा रहा था नगदी : एफएसटी एवं डोंगरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से जप्त किया गया रकम
सड़क हादसे में मृत एलबी व्याख्याता के परिजन को मिली 15 लाख की आर्थिक सहायता राशि : छत्तीसगढ़ की मुख्य और अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयुक्त के मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही
दुल्हन की तरह सजेगा यहाँ का मतदान केंद्र : KCG में 13 संगवारी, 5 आदर्श, 1 दिव्यांग एवं 1 युवा मतदान केंद्र स्थापित
कलयुगी बेटा बना हत्यारा : 65 वर्षीय माँ की हत्या कर कुएं में फेंका शव, गहने व सोना लेकर फरार हुआ आरोपी ,गिरफ्तार
कांग्रेस पार्षद को पुलिस द्वारा रात मे घर से उठाकर थाना ले जाना चुनाव प्रभावित करने का खेल -छन्नी साहू : रात 11 बजे स्कूटी से पहुची पूर्व विधायक छन्नी साहू छुरिया थाना
विभा सिंह ने EX CM भूपेश बघेल पर लगाया गंभीर आरोप : कहा भूपेश बघेल पदमा सिंह को लेकर मेरे पति के नाम से वोट मांग रहे है. जो गलत है देखे विडिओ
BIT दुर्ग के सामने तीन बाइक आपस में टकराए, तीन गंभीर रूप से घायल : खून से लथपथ घायलों को तहसीलदार ने स्वयं अपने गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाअधिकारी चंद्रकांत वर्मा को मिला चुनई तिहार का न्योता : 26 अप्रैल को सारे काम को छोड़कर सबसे पहले मतदान करें- वर्मा
ट्रेनिंग में जाने से पहले बाजार अतरिया वासियो ने अग्निवीरो का किया सम्मान : बाजार अतरिया ग्राउंड से चार युवाओ का हुआ है सिलेक्शन
पोस्टर वार ...... : भूपेश बघेल के खिलाफ लगे पोस्टर ,दोषी कौन?,थाने में हुई शिकायत



Hindi / दैनिक न्यूज / जिस दिन हिंदू कट्टर हो गया, पूरी धरती पर शांति और समाधान के मार्ग खुल जाएंगे : अवधेशानंद गिरी संत पदयात्रा का समापन : बेमेतरा विधानसभा के सैकड़ों सनातनियो के साथ शामिल हुए किसान नेता योगेश तिवारी

जिस दिन हिंदू कट्टर हो गया, पूरी धरती पर शांति और समाधान के मार्ग खुल जाएंगे : अवधेशानंद गिरी : संत पदयात्रा का समापन : बेमेतरा विधानसभा के सैकड़ों सनातनियो के साथ शामिल हुए किसान नेता योगेश तिवारी

Views • 47 / 42

किसान नेता के नेतृत्व में देशभर से आए हजारों सनातनियो को प्रसादी का वितरण

Rawal jain bemetara.
बेमेतरा! DNnews- प्रदेश के चारों दिशाओं से निकली हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का राजधानी रायपुर के रावण भाटा मैदान में आज समापन हुआ । समापन के अवसर पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता योगेश तिवारी सैकड़ों सनातनियो के साथ शामिल हुए । किसान नेता की ओर से समापन पर प्रदेशभर से आने वाले हजारों सनातनियो के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है । विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित धर्मसभा में महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जूना अखाड़ा प्रमुख, जितेंद्रनंद सरस्वती महामंत्री काशी अखिल भारतीय संत समिति, शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल, साध्वी प्राची, बालयोगेश्वर उमेश नाथ, पुष्पेंद्र पूरी, राजीव लोचन दास, स्वामी परमानंद स्वामी, प्रेम स्वरूपानंद, महामंडलेश्वर स्वामी सर्वेश्वर दास, राधेश्याम दास, आचार्य राकेश, रामानंद सरस्वती, सीताराम दास, लक्ष्य राम, साध्वी संतोषी भारती समेत देश भर से आए सैकड़ों संत शामिल हुए । 

हिंदू पूरे विश्व को कुटुंब मानते हैं 

धर्म सभा में उपस्थित सनातनियो को संबोधित करते हुए जूना अखाड़ा प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि जापान के लोग जापानी, लेबनान के लिए लेबनानी, यूरोप के यूरोपियन, अमेरिका में अमेरिकन तो फिर हिंदुस्तान में रहने वाला वह हर व्यक्ति हिंदू है । उन्होंने कहा कि लाखों लाख साल पहले हम हिंदू थे, हिंदू हैं और हिंदू रहेंगे । हिंदू पूरे विश्व को कुटुंब मानते हैं । किसी को दुख देना नहीं जानते । छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया यहां बड़े ही भोले और नैसर्गिक प्राणी है । यहां का रायपुर अद्भुत दिखाई पड़ता हैं । हनुमान चालीसा सप्ताह में एक दिन अवश्य करें हर दिन मंदिर जाएं । जिस दिन हिंदू कट्टर हो गया, पूरी धरती पर शांति और समाधान के मार्ग खुल जाएंगे । इस धरती पर हिंसा नहीं रहेगी । संत यात्रा जागरण की यात्रा है । 

समाजिक विषमता धर्मांतरण समेत अन्य मुद्दों को लेकर निकाली यात्रा

इस अवसर पर किसान नेता ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकली यह यात्रा प्रदेश के 34 जिलों से होकर गुजरी औऱ 30 दिनों बाद रायपुर में समापन हुआ है । सन्तो की यात्रा का उद्देश्य सनातनियो के बीच संगत एवं पंगत के माध्यम से संगठित हिंदू समाज प्रगटीकरण कर हिंदू भाव जागृत करना है । समाज में बढ़ती हुई विषमता, भेदभाव जनसंख्या असंतुलन, धर्मांतरण, गोवंश हत्या, तस्करी,  लव जिहाद, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आक्रमण आदि समस्याओं के समाधान एवं जागरण,  हिंदू राष्ट्र की स्थापना आदि है । 

किसान नेता के साथ सैकड़ों सनातनी यात्रा के समापन पर हुए शामिल

यात्रा के समापन पर किसान नेता योगेश तिवारी के साथ सुभऊ साहू, गोविंद साहू, गिरिश गबेल, संतोष साहू, पियूष शर्मा, राजेश साहू, हेमन्त साहू, मनोज पटेल, लखन चक्रधारी, मृत्यजय दुबे, देव्यांशु शर्मा, सिद्धांत तिवारी, मयंक साहू, अभिषेक शर्मा, मनोज सिन्हा, बलराम राय, नरेश राय, संजू बारले, टोपेंद्र सोनवानी, अविनाश राजपूत ज्ञानेश्वर साहू, लेशलाल साहू, तुलाराम साहू, रानू वर्मा, दीपक साहू, रवि वर्मा, भानू साहू, विवेक राजपुत, अजय शुक्ला, दिलीप पटेल, कृपाल सेन, नवीन वर्मा, दादू वर्मा समेत सैकड़ो सनातनी शामिल हुए ।


Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.