Latest News

दैनिक न्यूज
न्याय की गोहार लगा रही महिला के खिलाफ सरपंच संघ ने खोला मोर्चा : कहा झामन बाई भारती ने ग्रामवासी व सरपंच को परेशान कर रखा इनके विरुद्ध कार्यवाही हो. : केसीजी कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Dinesh Sahu
07-12-2022 04:59 PM
293
खैरागढ ! DNnews-पखवाड़े भर से केसीजी कलेट्रेट के सामने मुझे न्याय चाहिए का तख्ती लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी महिला के खिलाफ सरपंच संघ छुईखदान एकजुट हो गए है. 7 दिसंबर को सरपंच संघ ने सहसपुर पंचायत के सरपंच के पक्ष मे व झामन के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंप दिया।
ज्ञापन मे लिखा है कि समस्त सरंपच संघ छुईखदान आपसे विनय करते हैं कि झामन बाई भारती द्वारा ग्राम पंचायत सहसपुर नवागांव के सरपंच मुलेश्वरी पटेल एवं उसके परिवार सहित समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी को अकारण परेशान किया जा रहा है।
यह कि समस्त ग्रामवासी सहसपुर नवागांव साल्हेवारा द्वारा अनावेदिका के द्वारा किये गये खेल मैदान में अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु श्रीमान नायब तहसीलदार छुईखदान में आवेदन पेश किया गया एवं नायब तहसीलदार द्वारा आदेश पारित कर दिनांक 15/11/2021 में झामन बाई भारती का अतिक्रमण मानकर 2000/ दो हजार रूपये अर्थ दंड एवं अतिक्रमण हटाये जाने का आदेश पारित कि गया फिर अनावेदिका द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायाल में अपील प्रस्तुत की जिसमें पारित आदेश दिनांक 28/4/2022 अपील प्र.2021109330015 3 168 2021-22 मे झामन बाई का अपील निरस्त किया गया. एवं तत्काल अतिक्रमण हटाये जाने का आदेश दिया गया। जिसके आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा विधिवत नियमों का पालन करते हुए तहसीलदार थाना प्रभारी साल्हेवारा के उपस्थिति में झामन बाई द्वारा किये अतिक्रमण को हटाया गया.
ये भी लिखा है कि झामन बाई का अतिक्रमण न्यायालय के आदेश से हटाया गया है। सरपंच एवं पंचायत के द्वारा जबरदस्ती अतिक्रमण बलपुर्वक नही हटाया गया.
कानुन की मंशा अनुसार उसी स्थान को प्रदान नही किया जा सकता फिर भी मानवता के नाते एवं अधिकारी गण के आदेश से झामन बाई को उसको घर निमार्ण हेतु स्थान प्रदान करने का पहल अधिकारी गण एवं ग्रा पंचायत द्वारा किया गया है जिसे झामन बाई भारती मानने तैयार नहीं है. एवं अधिकारी गण सहित ग्राम पंचायत सहसपुर नवागांव के सरपंच एवं ग्रामवासी को धमकी दिये जाने का उल्लेख भी किया गया है.
समस्त सरपंच संघ छुईखदान ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि झामन बाई भारती द्वारा अकारण ही ग्रामवासी एवं सरपंच व पंचगण को परेशान कर रही है। ना ही वह अधिकारी गण के बात मानने तैयार है और ना ही वह पंचायत के बात मानने तैयार है। हम समस्त सरपंच संघ चाहते है अनावेदिका झामन बाई के विरूद्ध अनुशात्मक कार्यवाही किया जावे। केवल झामन बाई भारती के एकतरफा बात को मानकर सरपंच एवं पंचगण के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना किया जावे। यदि सरपंच के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही किया गया तो सरपंच संघ भी आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कही
ज्ञापन मे लिखा है कि समस्त सरंपच संघ छुईखदान आपसे विनय करते हैं कि झामन बाई भारती द्वारा ग्राम पंचायत सहसपुर नवागांव के सरपंच मुलेश्वरी पटेल एवं उसके परिवार सहित समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी को अकारण परेशान किया जा रहा है।
यह कि समस्त ग्रामवासी सहसपुर नवागांव साल्हेवारा द्वारा अनावेदिका के द्वारा किये गये खेल मैदान में अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु श्रीमान नायब तहसीलदार छुईखदान में आवेदन पेश किया गया एवं नायब तहसीलदार द्वारा आदेश पारित कर दिनांक 15/11/2021 में झामन बाई भारती का अतिक्रमण मानकर 2000/ दो हजार रूपये अर्थ दंड एवं अतिक्रमण हटाये जाने का आदेश पारित कि गया फिर अनावेदिका द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायाल में अपील प्रस्तुत की जिसमें पारित आदेश दिनांक 28/4/2022 अपील प्र.2021109330015 3 168 2021-22 मे झामन बाई का अपील निरस्त किया गया. एवं तत्काल अतिक्रमण हटाये जाने का आदेश दिया गया। जिसके आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा विधिवत नियमों का पालन करते हुए तहसीलदार थाना प्रभारी साल्हेवारा के उपस्थिति में झामन बाई द्वारा किये अतिक्रमण को हटाया गया.
ये भी लिखा है कि झामन बाई का अतिक्रमण न्यायालय के आदेश से हटाया गया है। सरपंच एवं पंचायत के द्वारा जबरदस्ती अतिक्रमण बलपुर्वक नही हटाया गया.
कानुन की मंशा अनुसार उसी स्थान को प्रदान नही किया जा सकता फिर भी मानवता के नाते एवं अधिकारी गण के आदेश से झामन बाई को उसको घर निमार्ण हेतु स्थान प्रदान करने का पहल अधिकारी गण एवं ग्रा पंचायत द्वारा किया गया है जिसे झामन बाई भारती मानने तैयार नहीं है. एवं अधिकारी गण सहित ग्राम पंचायत सहसपुर नवागांव के सरपंच एवं ग्रामवासी को धमकी दिये जाने का उल्लेख भी किया गया है.
समस्त सरपंच संघ छुईखदान ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि झामन बाई भारती द्वारा अकारण ही ग्रामवासी एवं सरपंच व पंचगण को परेशान कर रही है। ना ही वह अधिकारी गण के बात मानने तैयार है और ना ही वह पंचायत के बात मानने तैयार है। हम समस्त सरपंच संघ चाहते है अनावेदिका झामन बाई के विरूद्ध अनुशात्मक कार्यवाही किया जावे। केवल झामन बाई भारती के एकतरफा बात को मानकर सरपंच एवं पंचगण के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना किया जावे। यदि सरपंच के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही किया गया तो सरपंच संघ भी आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कही
इस अवसर पर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष बेदराम साहू,छुईखदान ब्लाक अध्यक्ष टीकम साहू,डोरेलार साहू, धनवा साहू,लेखराम डहरवाल, देवेंद्र शोरी,इमरान खान सहित बड़ी संख्या मे सरपंच संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
