Latest News
अपराध
घर मे घुसकर किया मारपीट, हुआ रिपोर्ट,अब जेल के सलाखों पर.... :

Dinesh Sahu
21-12-2022 02:44 PM
126
खैरागढ ! DNnews-केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के हमराह में दिनांक 16, दिसंबर के रात्रि में प्रार्थी रजभान सिंह धुर्वे के घर अंदर प्रवेश कर गंदी गंदी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट कर घटना के बाद से फरार था. फरार अरोपियों को आज दिनांक 20 दिसंबर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
थाना गातापार के अपराध 93/2022 के आरोपियों एक राय होकर प्रार्थी के घर अंदर घुसकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए बांस के डंडा से एवं हाथ मुक्का से मारपीट किये जाने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने 1 आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया था. एवं घटना घटित कर घटना दिनांक से फरार 6 आरोपियों को 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर मामला अजामनतीय होने से माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष आरोपियों को पेश कर ज्युडिश्यिल रिमांड लिया जाता है।
ये है आरोपी
अकाश धुर्वे पिता जन्तु धुर्वे उम्र 20 वर्ष,मनीष यादव पिता रमेश यादव उम्र 21 वर्ष,अनिश यदु पिता पुनित यदु उम्र 20 वर्ष,धनेश निषाद पिता चन्तु निषाद उम्र 18 वर्ष,ओमकार यादव पिता केवलराम यादव उम्र 19 वर्ष,देवेन्द्र यादव पिता लिखित राम यादव उम्र 23 वर्ष सभी साकिनान ग्राम आमदानी थाना खैरागढ जिला केसीजी के है.
उक्त कार्यवाही में. सउनि जयमल उईके प्रधान आरक्षक 542 राकेश कांडे आरक्षक 1327 प्रेमसागर बांधव, 1368 योमन नेताम, 1132 पंचूराम, 1771 जयकुमार यादव 950 रामसनेही का सराहनीय योगदान रहा।
थाना गातापार के अपराध 93/2022 के आरोपियों एक राय होकर प्रार्थी के घर अंदर घुसकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए बांस के डंडा से एवं हाथ मुक्का से मारपीट किये जाने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने 1 आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया था. एवं घटना घटित कर घटना दिनांक से फरार 6 आरोपियों को 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर मामला अजामनतीय होने से माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष आरोपियों को पेश कर ज्युडिश्यिल रिमांड लिया जाता है।
ये है आरोपी
अकाश धुर्वे पिता जन्तु धुर्वे उम्र 20 वर्ष,मनीष यादव पिता रमेश यादव उम्र 21 वर्ष,अनिश यदु पिता पुनित यदु उम्र 20 वर्ष,धनेश निषाद पिता चन्तु निषाद उम्र 18 वर्ष,ओमकार यादव पिता केवलराम यादव उम्र 19 वर्ष,देवेन्द्र यादव पिता लिखित राम यादव उम्र 23 वर्ष सभी साकिनान ग्राम आमदानी थाना खैरागढ जिला केसीजी के है.
उक्त कार्यवाही में. सउनि जयमल उईके प्रधान आरक्षक 542 राकेश कांडे आरक्षक 1327 प्रेमसागर बांधव, 1368 योमन नेताम, 1132 पंचूराम, 1771 जयकुमार यादव 950 रामसनेही का सराहनीय योगदान रहा।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
