हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

ये हाल है : पंचायतों का पेमेंट नही होने से सरपंच बने कर्जदार,सत्ता दल के जनपद अध्यक्ष होने के बाद भी सरपंचों का बुरा हाल :

Dinesh Sahu

04-02-2023 05:04 PM
180

खैरागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष का ये गुंगे बहरे से कम नही है. लगातार जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों का तबादला और अभी कुछ समय बाद फिर वर्तमान सीईओ का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है. यानि फिर नये सीईओ की पदस्थापना होगा.खैरागढ़ जनपद पंचायत मे सत्ता दल के ही जनपद अध्यक्ष बने है. लेकिन सरपंचों के समस्याओं को लेकर आज तक फ्रंट मे आकर सरपंचों के समस्याओं का निराकरण करने के प्रयास नही किए है.इधर जनपद क्षेत्र के सरपंच कर्ज से लदे हुए है. पंचायतों मे राशि आबंटित नही हो रही है. बावजूद जनपदों का लीडर अभी तक मौन साधे हुए हैं. इससे यही सिद्ध होता है कि खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष खुद से सरपंचों के लिए पहल करने के बजाय. पार्टी काम मे ज्यादा व्यस्त रहते है.

खैरागढ़ ! DNnews- नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत खैरागढ़ व जनपद पंचायत छुईखदान के अधिकतर सरपंच दुकानदार से उधार मे सामान लेकर शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी में  निर्माण कार्य सहित सार्वजनिक शौचालय सहित विभिन्न कार्य कराकर ऑनलाइन पेमेंट नही होने से परेशान हो गए हैं बता दें कि लगभग नए साल 2023 से केसीजी जिले में 15 वे वित्त राशि से ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन भुगतान नहीं होने से दुकानदार सरपंचो से ब्याज सहित राशि की मांग कर रहे हैं वही दूसरी ओर कई ग्राम पंचायतों में 15वे वित्त की राशि से सामाग्री सहित मजदूरी कार्य का भुगतान नहीं होने से सरपंचो में काफी नाराजगी देखी जा रही है गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों को मिलने वाले 15वे वित्त की राशि अब तक उपसंचालक जिला पँचायत राजनांदगांव से राशि का ऑनलाइन अप्रूवल किया जाता था लेकिन अब जिला अलग होने के कारण केसीजी जिले से ही 15वे की राशि का अप्रूवल सहित टेक्निकल कार्य होना है, टेकापार कला सरपंच राजेश सिंह, जालबांधा सरपंच दीनदयाल सिन्हा,पांडादाह सरपंच प्रतिनिधि संजय यदु,भीमपुरी सरपंच जीवन साहू, अवेली सरपंच डोरेलाल साहू, ढोलियाकन्हार सरपंच प्रतिनिधि दीपक साहू सहित अन्य सरपंचो ने बताया कि लगभग 2 माह से 15वे वित्त की राशि का ऑनलाइन भुगतान नहीं होने से बहुत समस्या उत्पन्न हो गई है साथ ही पूर्व में कराये गए निर्माण कार्य का भुगतान नहीं होने से दुकानदार उधार में सामान नही दे रहे हैं वही इस पूरे मामले में खैरागढ़ जनपद पंचायत के सरपंचो ने केसीजी कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर को भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सीएम के नाम से ज्ञापन भी सौपा है तथा सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस समस्या के जल्द निराकरण के लिए पँचायत मंत्री रवींद्र चौबे को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक 15 वे वित्त की राशि का ऑनलाइन भुगतान शुरू नही हो सका है अब देखना होगा कि प्रशासन की तरफ से इस समस्या का कब तक निराकरण किया जाता है।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE