Latest News

दैनिक न्यूज
ये शख्स मगरमच्छ के प्यार में हुआ बावला, बिस्तर पर सोता भी है उसी के साथ. :

Dinesh Sahu
18-03-2023 11:36 AM
80
दुनिया में प्यार करने का सबका अलग अलग तरीका होता है. 29 साल के एक शख्स ने घर में खूंखार मगरमच्छ को पाल रखा है. मगरमच्छ से शख्स को इस कदर लगाव है कि वह उसे बिस्तर पर भी साथ में सुलाता है. उसके मुताबिक, मगरमच्छ उसने नुकसान नहीं पहुंचाता.
मगरमच्छ के प्यार में 'बावला' हुआ शख्स, बिस्तर पर सोता भी है उसी के साथमगरमच्छ के प्यार में 'बावला' हुआ शख्स, बिस्तर पर सोता भी है उसी के साथ
दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो घरों में अलग-अलग जानवरों को पालने का शौक रखते हैं. कोई कुत्ता, तो कोई बिल्ली पालता है. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो खूंखार जानवरों को भी घर में पालने से गुरेज नहीं करते. 29 साल के जोनाथन अराइजा (Jonathan Araiza) उनमें से एक हैं. उन्होंने कुत्ता-बिल्ली पालने की बजाए एक खूंखार मगरमच्छ को पाल रखा है. यही नहीं, जोनाथन उसके प्यार में इतने बावले हैं कि बिस्तर पर भी उसे साथ में ही सुलाते हैं. अपने इसी अजीबोगरीब शौक की वजह से वे चर्चा में हैं.
ये तो आप जानते ही हैं कि मगरमच्छ कितना खूंखार जानवर है. ये मिनटों में किसी को भी चीरफाड़कर रख सकता है. लेकिन मेक्सिको के सैन लुइस पोटोसी के रहने वाले जोनाथन को एक मादा मगरमच्छ से इस कदर लगाव हुआ कि उन्होंने उसे घर में ही पाल लिया. यही नहीं, जोनाथन उसे प्यार से गैमोरा बुलाते हैं. उनके मुताबिक, गैमोरा किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती बल्कि वो किसी पालतू कुत्ते की तरह बर्ताव करती है.
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, जोनाथन गैमोरा को चेन से बांधकर नहीं रखते. उन्होंने बताया कि वो अपनी मर्जी से घर में घूमने के लिए स्वतंत्र है. वह उनके साथ बिस्तर से लेकर आराम चेयर पर भी साथ बिताती है. इसके अलावा गैमोरा को सीढ़ियों पर चढ़ना भी आता है. घर में कहीं भी आ जा सकती है. उनका कहना है कि गैमोरा कुर्सी, बिस्तर, सीढ़ियां हर कहीं खुद चली जाती है.
जोनाथन ने कहा, ‘मगरमच्छ एग्रेसिव होते हैं और ऐसे बहुत कम मामले हैं कि वो घर में पालतू के रूप में बिल्कुल शांत रहें. लेकिन गैमोरा बिल्कल अलग है.’ उनके मुताबिक, गैमोरा वाकई में पालतू जानवरों की तरह ही बर्ताव करती है. कोई भी उसे अपनी गोद में लेकर खिला सकता है. ये अलग बात है कि सामने वाले के दिल में थोड़ी घबराहट हो. जोनाथन ने जोर डालकर कहा कि गैमोरा किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगी.
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
