Latest News
अपराध
गंडई मे सट्टा पट्टी लिखते महिला सहित तीन गिरफ्तार : सटोरियों के हौसले पस्त या.....? :

Dinesh Sahu
12-12-2022 08:53 PM
329
केसीजी मे लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही से अभी तक सटोरिया व खाईवाल सबक नहीं सीखा है. यही वजह है कि केसीजी में लगातार सटोरियों की धरपकड़ जारी है. इधर सटोरिए जगह बदल-बदल कर काम को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को छका रहे हैं जैसे ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलती है वैसे ही धरपकड़ चालू हो जाता है लेकिन बाद में वही सटोरिया फिर से सट्टे के कारोबार में लग जाता है यानी सटोरियों के खिलाफ पुलिस का थोड़ा भी खौफ देखने को नहीं मिल रहा है. अब समझ ये नही आ यहा है कि कार्यवाही से सटोरियों का हौसला पस्त है या मस्त है ?
खैरागढ ! DNnews- मिडिया मे खबर प्रकाशन के बाथ पुलिस हरकत मे आया.वहीं पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टाॅप द्वारा थाना क्षेत्र में सट्टा लिखने एवं खेलने को टाउन/देहात भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर घेरा बंदी कर पंजाब नेशनल बैंक गंडई के पास सट्टा पट्टी लिखते प्रहलाद जांगडे पिता लल्ला जांगडे उम्र 36 साल निवासी ग्राम नेवासपुर थाना गंडई के पास से दो नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन एवं नगदी 520 रू. व मेन चैक गंडई के पास सट्टा पट्टी लिखते शिखा शर्मा पति दिवाकर शर्मा उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्र. 11 मेन चैक गंडई के पास से एक नग सट्टा पट्टी एक डाट पेन एवं नगदी रकम 1300 रू. एवं नहर नाली ग्राम बरबसपुर के पास सट्टा लिख रहे, आत्माराम ध्रुर्वे पिता रामजी ध्रुर्वे उम्र 32 साल निवासी ग्राम पेण्डरवानी थाना गंडई के पास से एक नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन एक नग मोबाईल फोन रेडमी नोट ए कंपनी का एवं नगदी रकम 850 रू. जुमला नगदी 2670 रू. जप्त कर सभी सटोरियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध क्र. 332/22, 333/22 334/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
खैरागढ ! DNnews- मिडिया मे खबर प्रकाशन के बाथ पुलिस हरकत मे आया.वहीं पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टाॅप द्वारा थाना क्षेत्र में सट्टा लिखने एवं खेलने को टाउन/देहात भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर घेरा बंदी कर पंजाब नेशनल बैंक गंडई के पास सट्टा पट्टी लिखते प्रहलाद जांगडे पिता लल्ला जांगडे उम्र 36 साल निवासी ग्राम नेवासपुर थाना गंडई के पास से दो नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन एवं नगदी 520 रू. व मेन चैक गंडई के पास सट्टा पट्टी लिखते शिखा शर्मा पति दिवाकर शर्मा उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्र. 11 मेन चैक गंडई के पास से एक नग सट्टा पट्टी एक डाट पेन एवं नगदी रकम 1300 रू. एवं नहर नाली ग्राम बरबसपुर के पास सट्टा लिख रहे, आत्माराम ध्रुर्वे पिता रामजी ध्रुर्वे उम्र 32 साल निवासी ग्राम पेण्डरवानी थाना गंडई के पास से एक नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन एक नग मोबाईल फोन रेडमी नोट ए कंपनी का एवं नगदी रकम 850 रू. जुमला नगदी 2670 रू. जप्त कर सभी सटोरियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध क्र. 332/22, 333/22 334/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
