हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

ग्रामीणों के द्वारा अवैध मुरुम उत्खनन का किया गया शिकायत जेसीबी छोड़कर ड्राइवर हुआ फरार : भारी मात्रा में मुरम का अवैध उतखनन के बाद भी विभाग के कान में जूँ तक नहीं रेंग रहा, कही विभाग का मिलीभगत तो नहीं?

Dinesh Sahu

18-03-2023 01:42 PM
178
खैरागढ़ ! DNnews-17 मार्च को ग्रामीणों के द्वारा अवैध मुरूम उत्खनन में लगे हुए हाईवा और जेसीबी का वीडियो बनाने पर हाईवा ड्राइवर अपने हाईवा को लेकर साथ ही जेसीबी ड्राइवर जेसीबी चैन माउंटेन को छोड़कर फरार हो गया ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम छुईखदान को अवैध उत्खनन की जानकारी दी गई जानकारी के आधार पर राजस्व निरीक्षक व पटवारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया गया पंचनामा में लगभग 1400 घन मीटर अवैध मुरुम उत्खनन पाया गया परंतु अभी तक जेसीबी को जब्ती नहीं बनाया गया है

अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन का नजर में नहीं आना समझ से परे है
क्षेत्र मे लगातार अवैध मुरूम उत्खनन हो रहा है उसके बावजूद भी ना खनिज विभाग और ना ही राजस्व विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही की जा रही है खानापूर्ति के लिए सिर्फ एक बार कार्यवाही करके छोड़ दिया जाता है. ठेकेदार धड़ल्ले से बेखौफ होकर सरकारी राजस्व को हानी पहुंचाते हुए मुरूम खोद रहा है सड़क बनाने के लिए गिट्टी रेती भी बिना रायल्टी के लगातार परिवहन किया जा रहा हैं एक रायल्टी लेकर दिन भर उसी रायल्टी से गिट्टी रेती परिवहन किया जा रहा हैं और खनिज विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया जाना समझ से परे है 

खेत बनाने के बहाने करोड़ों का मुरुम निकाल लिए ठेकेदार
ग्राम सड़क अतरिया से बुंदेली तक लोक निर्माण विभाग के द्वारा 10 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसकी लागत लगभग 22 करोड़ रुपये है यह कार्य मेसर्स सुराना एंड कंपनी नाम के द्वारा किया जा रहा है सड़क बनाने के लिए सड़क अतरिया विचारपुर व पंडरिया के किसानों को खेत बनाने का लालच देकर करोड़ों का मुरूम निकालकर सड़क में लगा दिए अभी तक किसानों का खेत नहीं बनाया गया है खेत बनाने के लिए सामान्य रूप से 3 से 4 फीट की गहराई पर खेत बनाया जाता है परंतु ठेकेदार के द्वारा मुरूम की अधिक लालच के वजह से 10-10 फीट तक गड्ढा खोदकर मुरूम निकाला जा रहा है अधिक गहराई होने की वजह से कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है

ग्रामीण कर रहे हैं कार्यवाही की मांग
ग्रामीणों के द्वारा अवैध उत्खनन में लगे वाहनों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने पर ठेकेदार के द्वारा रात में मुरूम निकालकर सड़क में डाला जाता है जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक रात में भी निगरानी किया जाएगा ग्रामवासियों के द्वारा अपने ही गांव में मुरूम डालने पर कार्यवाही की जाती है परंतु ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही नहीं की जाती है

ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से आधा दर्जन से ऊपर किसानों के जमीन को खोदकर मुरूम सड़क निर्माण में उपयोग किया गया है खानापूर्ति के नाम पर सिर्फ एक बार कार्यवाही की गई है
राजकुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत कुकुरमुड़ा

ग्राम पंचायत से किसी भी प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं लिया गया है ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से मुरूम खनन किया जा रहा है जिससे ग्रामीण आक्रोशित है.
राजेश जंघेल सरपंच ग्राम पंचायत विचारपुर

ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर मौके पर राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी को भेजकर जांच कराया गया
रेणुका रात्रे एसडीएम छुईखदान गंडई

 ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर जांच किया गया मौके पर अवैध उत्खनन में उपयोग किया जाने वाला जेसीबी चैन माउंटेन पाया गया जिसमें ड्राइवर फरार था प्रतिवेदन को अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा
 योगेश धनगुण राजस्व निरीक्षक सड़क अतरिया

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE