Latest News
छत्तीसगढ
महिलाओं को उनके हक अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक। : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से महिलाओं के अधिकारों के प्रति जनजागृति फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ

Dinesh Sahu
21-11-2022 10:43 AM
2
खैरागढ ! DNnews-तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ के तत्वावधान में शनिवार को खैरागढ़- छुईखदान - गंडई जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना गातापार के ग्राम मुढ़ीपार में महिला जागरूकता शिविर का आयोजन कर महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान के तहत विधिक शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप ने कहा कि महिलाओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हो, इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को पॉक्सो एक्ट, साइबर अपराध, मोटर यान अधिनियम, निशुल्क विधिक सहायता, दहेज प्रताड़ना निवारण अधिनियम, पीसीपीएनडीटी एक्ट, टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम समेत सार्वजनिक स्थानों पर उनके साथ होने वाली छेड़छाड़, कार्य स्थल पर सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक गर्ग द्वारा उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया गया साथ ही कानूनी अधिकारों संबंधी पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण किया गया । कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित, जेल अधीक्षक पी0 रेणु ध्रुव, नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन, डॉक्टर प्रियंका, डॉ बंजारे, ए बी ओ अमेरिका देवांगन, शिक्षिका इंदिरा चंद्रवंशी, अधिवक्ता शाबरा बानो, जितेंद्र कुमार थाना प्रभारी गातापार व विप्लव साहू सभापति उद्योग एवं सहकारिता विभाग राजनांदगांव द्वारा उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों व महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने अपनी समस्याएं/प्रश्न न्यायधीश गणों एवं रिसोर्स पर्सन के आगे रखी जिसका समाधान बताया गया।
व्यवहार न्यायाधीश गुरुप्रसाद देवांगन कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों रिसोर्स पर्सन, महिलाओं एवं ग्राम पंचायत मुदीपार के सरपंच, सचिव सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पैरालीगल वालंटियर गोलूदास द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में आरक्षक राहुल शेंडे ,शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग,स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण महिला समूह आसपास गांव की महिलाएं बड़ी संख्या महिलाएं में मौजूद रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत मुढ़ीपार के सरपंच कुमारी बाई सिन्हा सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम सिन्हा व सचिव भागवत साहू व उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा ।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
