Recent News
गुम इंसान महिला को खोज निकालने में डोंगरगढ़ पुलिस को मिली सफलता : महिला हेल्प लाईन व सखी सेन्टर के मदद से महिला को सफलता पूर्वक परिजनों को मिलाया
आखिर एक महिला फेसबुक पर प्रोफ़ाइल लॉक क्यों रखती है..... . : स्त्री को फेसबुक पर होने वाली सार्वभौमिक समस्या
घुमका पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाही : शराब पीकर माहौल ख़राब करने वाले 2 व्यक्तियों के विरुद्ध घूमका पुलिस ने की कार्यवाही
चिकन पार्ट्री मे विवाद को लेकर किया था हत्या, हत्या का फरार मुख्य आरोपी छोटू राधे गिरफ्तार : चार महिने पूर्व ही हत्या के मामले से हुआ था जेल से रिहा
हिप्नोटाईज करके ठगी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह पुलिस के गिरफ्त में : सांई भक्त बनकर हिप्नोटाईज करके परिजनों के मृत्यु का भय दिखाकर ठगे थे
खैरागढ़ के अमलीडीह में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली ..विडिओ देखें..... : मृतक जब खाट में सोया था तब छोटी बहन ने कुल्हाड़ी से घटना को दिया था अंजाम
प्रदेश के किसानों को राजस्व विभाग के पटवारी आर आई के पीछे चक्कर लगाने से कब मिलेगा मुक्ति ? : सत्ता सरकार बदलने के बाद भी नहीं सुधरा सिस्टम
KCG big breaking- के अमलीडीह कला में 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से हत्या : घटना से गॉव में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ का बोरेबासी त्यौहार कांग्रेसियो तक सिमट कर रह गई : भाजपाइयों ने नहीं दिखाया कोई दिलचस्पी
पिता ने बेटे की हत्या की जताई आशंका,पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार : प्राइवेट पार्ट सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए



Hindi / खैरागढ़ / लापरवाही : करोडो रूपये की लागत से खपरी मे बन रहे पुल चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट लगातार 3 दिन हुई बारिश ने खोल कर रख दी भ्रष्टाचार की पोल

लापरवाही : करोडो रूपये की लागत से खपरी मे बन रहे पुल चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट : लगातार 3 दिन हुई बारिश ने खोल कर रख दी भ्रष्टाचार की पोल

Views • 233 / 207

ग्राउंड रिपोर्ट : सुरेश वर्मा


खैरागढ़ / बाज़ार अतरिया ! DNnews - समीपस्थ केशला पंचायत के आश्रित ग्राम खपरी कलार में 4 करोड़ 15 लाख 85 हजार रुपए की लागत से वृहद पुल निर्माण कार्य टी 01 से खपरी कलार आरडी 4900 मीटर, लंबाई 80 मीटर की पुल निर्माण हो रही है जिसमें कार्य एजेंसी एन.सी. नाहर मालवीय नगर दुर्ग छत्तीसगढ़ के द्वारा निर्माण किया जा रहा है। जिन्होंने पुल निर्माण में भ्रष्टाचार करने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ा.


पुल निर्माण में बेस का काम किया है जिसमें मुरूम डाला जाना चाहिए था लेकिन पूरी तरह नदी से ही निकाला हुआ मिट्टी डालकर भ्रष्टाचार किया गया है जो 3 दिन के बारिश में सड़क की परत उखड़ कर भारी-भरकम गड्ढा हो गया है.


वही निर्माण कार्य मे पूरी तरह से एस्टीमेट को दरकिनार कर किया गया है निर्माण कार्य पूरी तरह गुणवत्ताहीन है.वही पुलिया के एप्रोच में वर्कपेज पिचिंग का कार्य क्यूब नामक गट्टू ईट से किया जा रहा है जो पूरी तरह से जर्जर एवं खराब स्थिति दिखाई पड़ रही है।


गांव के बरसात का पूरा पानी निकलने का रास्ता किया बंद


बरसात के दिनों में पूरे गांव का बारिश का पानी नदी में आने का रास्ता बना हुआ है जिसे पुल निर्माण कर साइड सोल्डर से सीसी रोड में पानी निकासी का साधन बनाया जाना था. लेकिन कार्य पूरी तरह आधा अधूरा ही दिखाई पड़ रहा है पुल निर्माण से साइड सोल्डर में कंक्रीट से दीवार खड़ा कर सड़क तक नाली बनाकर जोड़ा जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा बार-बार विरोध जताया लेकिन संबंधित पुल निर्माण के ठेकेदार के जमुरे द्वारा ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज करने तक की बात कह दी और डराने धमकाने लगा।


ग्रामीण कलेक्टर से भी कर चुके हैं शिकायत, कलेक्टर आए लेकिन किसी भी ग्रामीण को कोई जानकारी नहीं


पुल निर्माण में लगातार अनियमितता बरती जा रही है जिसको लेकर खपरी गांव के ग्रामीण केसीजी जिला कलेक्टर को शिकायत कर ज्ञापन सौंपा गया था मामले को लेकर तत्परता दिखाते हुए जिला कलेक्टर पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे भी थे लेकिन शिकायतकर्ता को अपने आने की जानकारी तक नहीं दी. वही ग्रामीणों का कहना है कि आखिर जिला कलेक्टर पहुंचे लेकिन क्या कार्यवाही हुई किसी को भी कोई जानकारी नहीं. कहीं ना कहीं जिला अधिकारियों की सांठगांठ के चलते भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।


निरंतादास ग्राम पटेल, डिकेश पंच, घंशु पंच, विक्रम सिन्हा सर जुगाड़ जितेंद्र रजक हेमराज सिन्हा हेमंत सिन्हा तिलक रजक एवं ढेरों सिन्हा के साथ-साथ गांव के ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है.



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.