खरीफ 2025: किसानों के लिए बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव जरूरी

KCG में सास की निर्मम हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

KCG के नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया पदभार ग्रहण

दैनिक न्यूज

खबर वही जो लगे सही : खैरागढ़ के रेड चिल्ली में POLICE की रेड कार्यवाही, 5 जोड़े सपड़ाये

Dinesh Sahu

15-09-2024 12:27 PM
2415

खैरागढ़ ! DNnew-खैरागढ़ के ए आर लाज (रेड चिल्ली) में शनिवार को शाम अचानक पुलिस की रेड कार्यवाही से हड़कंप मच गया. खैरागढ़ नगर में पुलिस की रेड कार्यवाही कौतुहल का विषय बना रहा.खैरागढ़ में आधा दर्जन से अधिक होटल व लाज संचालित है.लेकिन एक ही होटल में पुलिस द्वारा अचानक छपा मारना समझ से परे है.होटल मालिक के अनुसार और भी होटल आदित्य लाज, आशीष लाज, आंबे लाज, गुप्ता लाज, रामजानकी, जिन कुशल लाज संचालित है. इन होटलो में पुलिस ने किसी भी प्रकार का कोई रेड कार्यवाही नहीं किया। जबकि में रोड पर संचालित एआर रेड चिल्ली में कार्यवाही कर 5 जोड़े को पकड़ा गया. 

ADS

इधर केसीजी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया था.वही पुलिस बीते कुछ दिनों से खैरागढ़ स्थित ए.आर. लॉज में संदिग्ध व्यक्तियों के आने जाने एवं ठहरने के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी. जिस पर थाना खैरागढ़ पुलिस एवं महिला सेल केसीजी की संयुक्त टीम के द्वारा ए आर लॉज में औचक दबिश देकर चेकिंग किया गया चेकिंग दौरान लॉज के 5 अलग-अलग कमरों में 5 जोड़े लड़की लड़का मिले जिनके संबंध में लॉज मैनेजर चमन सिंह एवं संचालक नदीम मेमन को तलब कर लॉज के 5 कमरों में ठहरे 10 व्यक्तियो के संबंध में लॉज रजिस्टर एवं दस्तावेज पेश करने कहा गया जिनका रजिस्टर चेक करने पर व्यक्तियों का एंट्री होना पाया गया. किंतु आने का प्रयोजन एवं एंट्री निर्धारित तरीके से करने से संबंधित दस्तावेज नही पाया गया.

ADS

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक होटल में आये सभी लड़को के द्वारा होटल में ठहरने का कोई उचित प्रमाण नहीं देने पुलिस को संदेह हुआ. जहा कोई अप्रिय घटना न हो इस उद्देश्य होटल के मैनेजर सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 170,126,135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया. बाद में समझाइश देकर परिजन को सुपुर्द किया गया एवं लॉज संचालक को लॉज का रजिस्टर ,सीसीटीवी फुटेज, कागजात पेश करने नोटिस दिया गया.

ADS

इधर होटल के मालिक नदीम मेमन का कहना है की यह रेड कार्यवाही राजनीती से सम्बंधित है. यदि रेड कार्यवाही करना ही था तो शहर के सभी होटलो में करना था, जबकि सुप्रीम का कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि 18 प्लस कोई भी कपल होटल या लाज में ठहर सकते है. पुलिस बिना किसी वारंट के छापा नहीं मार सकता, लेकिन यहाँ उल्टा कार्यवाही किया गया है जो सही नहीं है.हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर प्रेस कांफ्रेस किया गया था.जिसका बदला लेने कार्यवाही किया गया है. 

ADSs

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

BY Suresh verma18-04-2025
Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

स्वास्थ्य

Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

BY Suresh verma20-04-2025
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

स्वास्थ्य

नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

BY Suresh verma18-04-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE