Latest News
छत्तीसगढ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में एडवोकेसी बैठक का आयोजन


Suresh verma
20-05-2025 09:00 PM
74
खैरागढ़।छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, रायपुर के सहयोग से जन कल्याण सामाजिक संस्थान, राजनांदगांव द्वारा संचालित लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छुईखदान में एक महत्वपूर्ण एडवोकेसी बैठक का आयोजन किया गया।
ADS
बैठक की शुरुआत और परिचय
बैठक की शुरुआत परिचय सत्र से की गई।
जिला स्रोत समन्वयक जितेंद्र जंघेल ने परियोजना एवं संस्था के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।
सेवाओं की जानकारी और दिशा-निर्देश
CLW संगीता और धर्मेंद्र ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों की जानकारी दी।
जितेंद्र जंघेल ने लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घिरघोली में जांच की संख्या अधिक होने के कारण कीट्स की अधिक डिमांड की बात कही गई।
बीएमओ के निर्देश
बीएमओ डॉ. मनीष बघेल ने ICTC स्टाफ को निर्देशित किया कि:
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में HIV, VDRL किट तथा कंडोम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
जिन क्षेत्रों में एचआईवी पॉजिटिव केस अधिक हैं, वहाँ विशेष हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाए।
ADS
उपस्थित प्रमुख सदस्य
बैठक में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे:
डॉ. मनीष बघेल (बीएमओ)
बृजेश ताम्रकार (बीपीएम)
विनय रामटेके नेत्र सहायक अधिकारी
मुजाहिद हसन मेडिकल ऑफिसर
केपी साहू बीईटीओ
असलम खान (ICTC काउंसलर)
पुष्पेंद्र मांडवी (लैब टेक्नीशियन)
डॉक्टर्स एवं ANM/GNM स्टाफ
तलाश स्वयं सेवा संस्थान, खैरागढ़ से:
प्रोजेक्ट मैनेजर: दिनेश साहू
काउंसलर: रानी राजलक्ष्मी तिवारी
लिंक वर्कर से जीएसवी: रेवा साहू लिंक वर्कर: धर्मेंद्र, संगीता मौजूद रहे।
इस प्रकार की एडवोकेसी बैठकों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एचआईवी/एड्स जागरूकता, जांच और रोकथाम सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलती है।
ADS
Comments (0)
अपराध
मामला छुईखदान थाना का : नाबालिग बालिका को भगा ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 18-05-2025

दैनिक न्यूज
खैरागढ़ के झुरानदी में जब अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री, चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
BY Suresh verma • 16-05-2025

अपराध
KCG : 💥 भाई ने भाई की बेरहमी से की हत्या, 48 घंटे में हुआ खुलासा
BY Suresh verma • 18-05-2025

छत्तीसगढ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में एडवोकेसी बैठक का आयोजन
BY Suresh verma • 20-05-2025

छत्तीसगढ
🛕 बुढानभाट ग्राम में शीतला मंदिर प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा संपन्न, विक्रांत सिंह व ललित चोपड़ा ने रहे मौजूद
BY Suresh verma • 19-05-2025
